कैबिनेट मंत्री बीसूका उपाध्यक्ष से की निजी कॉलोनियों में पानी पहुंचाने की मांग


भीलवाड़ा।

कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं भीलवाड़ा से विधानसभा चुनाव प्रत्याशी अनिल डांगी ने कैबिनेट मंत्री बीसूका उपाध्यक्ष डॉ. चंद्रभान से भीलवाड़ा की पेयजल से वंचित 60 से अधिक निजी कॉलोनियों में नल से पानी पहुचाने की मांग की है। उन्होंने बुधवार को भीलवाड़ा आए केबिनेट मंत्री बीसूका उपाध्यक्ष डॉ. चंद्रभान का सर्किट हाउस में स्वागत करते हुए इस सम्बंध में ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया गया कि भीलवाड़ा नगर परिषद क्षेत्र में वर्तमान में 60 से अधिक निजी कॉलोनियां बसी हुई है जिनमें करीब 70-80 हजार की आबादी निवास कर रही है। इन कॉलोनियों में निवास के लिए निजी बिल्डर से आवास लेने वाले परिवारों द्वारा सरकार को सभी तरह के विकास एवं पंजीयन शुल्क का भुगतान किया जाता है। इसके बावजूद इन कॉलोनियों में जलदाय विभाग द्वारा अब तक नल कनेक्शन नहीं किए गए है। डांगी ने बताया कि इस कारण भीलवाड़ा शहर में चंबल परियोजना के माध्यम से प्रचुर मात्रा में पेयजल पहुंचने के बावजूद इन निजी कॉलोनियों में निवास करने वाले शहरवासियों को पेयजल के लिए भारी परेशनियों का सामना करना पड़ रहा है।  कॉलोनियों में जलदाय विभाग की पाइपलाइन ही नहीं होने से नल का पानी वितरित नहीं हो पा रहा है। उन्होंने बताया कि निजी कॉलोनियों में निवास करने वाले टैंकर एवं बोरिंग के पानी से प्यास बुझाने को मजबूर है।  उन्होंने आग्रह किया कि इस मामले को गंभीरता से लेकर शीघ्र ठोस एवं सार्थक कार्रवाई सुनिश्चित करें ताकि निजी कॉलोनियों के 80 हजार से अधिक शहरवासियों को नलों के माध्यम से पीने का शुद्ध पानी मिल सके और उन्हें पेयजल प्राप्त करने के लिए परेशान नहीं होना पड़े। बीसूका उपाध्यक्ष डॉ. चंद्रभान ने इस मामले में राज्य सरकार के स्तर पर समुचित कार्रवाई कराने का भरोसा दिलाया। 

 सेवादल कार्यकर्ताओ ने किया डॉ. चंद्रभान का स्वागत

केबिनेट मंत्री बीसूका उपाध्यक्ष डॉ. चंद्रभान के भीलवाड़ा आने पर सर्किट हाउस में  कांग्रेस सेवा दल भीलवाड़ा के कार्यकताओ ने पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनिल डांगी के नेतृत्व में  स्वागत किया गया। कार्यकर्ताओ ने गुलदस्ता, माला, सेवा दल की टोपी पहनाकर जोरदार स्वागत किया।  इस मौके पर मांडलगढ़ विधानसभा प्रत्याशी विवेक धाकड़, पूर्व प्रधान भंवरलाल गर्ग, पूर्व सभापति मंजू पोखरना, सेवादल अध्यक्ष योगेश सोनी, डीएमएफटी फण्ड सदस्य मोहम्मद हारून रंगरेज, शहर सेवादल अध्यक्ष मुकेश नारायणीवाल, जिला प्रवक्ता सेवादल कुंदन शर्मा, जिला सेवादल कोषाध्यक्ष निशांत दूत, मंजू राठौर जिला उपाध्यक्ष सेवादल सागर सैनी, पश्चिम ब्लॉक अध्यक्ष सेवादल रविशंकर पौराणिक जिला महामंत्री अरुण राय जिला संगठन मंत्री पप्पू बिश्नोई जिला सचिव रतनलाल पालरिया सदस्य बाबू माली सुग्रीव यादव कवि रामनिवास रोनी, दीपमाला लोड सुग्रीव यादव आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

एलन कोचिंग की एक और छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

शीतलाष्टमी की पूजा आज देर रात से, रंगोत्सव (festival of colors) कल लेकिन फैली है यह अफवाह ...!

21 जोड़े बने हमसफर, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा

ब्याजखोरों की धमकियों से परेशान ग्रामीण ने खाया जहर, ससुाइड नोट में 5 लोगों पर लगाया परेशान करने का आरोप

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

छोटे भाई की पत्नी ने जान दी तो बड़े भाई से पंचों ने की 3 लाख रुपये मौताणे की मांग, परिवार को समाज से किया बहिष्कृत