निजी कॉलोनियों में नल कनेक्शन नहीं, समस्या के समाधान की मांग को लेकर डांगी ने जलदाय मंत्री को लिखा पत्र


भीलवाड़ा BHN
भीलवाड़ा शहर में बसी निजी कॉलोनियों में नल कनेक्शन नहीं होने से इनमें रहने वाले लोगों को पानी के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। समस्या के समाधान की मांग को लेकर कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल डांगी ने जलदाय मंत्री महेश जोशी को पत्र लिखा है।
पत्र में डांगी ने कहा है कि भीलवाड़ा शहर में वर्तमान में 60 से अधिक निजी कॉलोनियां हैं जिनमें करीब 70-80 हजार की आबादी निवास कर रही है। इन कॉलोनियों में निजी बिल्डर से आवास लेने वाले परिवारों द्वारा सरकार को सभी तरह के विकास एवं पंजीयन शुल्क का भुगतान किया जाता है। इसके बावजूद इन कॉलोनियों में जलदाय विभाग द्वारा अब तक नल कनेक्शन नहीं किए गए है। इस कारण भीलवाड़ा शहर में चंबल परियोजना के माध्यम से प्रचुर मात्रा में पेयजल पहुंचने के बावजूद इन निजी कॉलोनियों में निवास करने वाले शहरवासियों को पेयजल के लिए भारी परेशनियों का सामना करना पड़ रहा है। कॉलोनियों में जलदाय विभाग की पाइपलाइन ही नहीं होने से नल का पानी वितरित नहीं हो पा रहा है। निजी कॉलोनियों में निवास करने वाले टैंकर एवं बोरिंग के पानी से प्यास बुझाने को मजबूर हैं। जलदाय विभाग के पास पानी की कोई कमी नहीं है लेकिन वह पाइपलाइन बिछाने के लिए नगर विकास न्यास से राशि की मांग कर रहा है। इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर प्रक्रिया भी चल रही है लेकिन उसकी गति बहुत धीमी होने से निजी कॉलोनियों में निवास करने वाले बाशिन्दों की परेशानी समाप्त नहीं हो पा रही है। ऐसे में मामले को गंभीरता से लेकर शीघ्र ठोस एवं सार्थक कार्रवाई की जाए।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत