आईपीएल की तर्ज पर राजस्थान में होगा आरपीएल

 


राजस्थान में आईपीएल की तर्ज पर राजस्थान प्रीमियर लीग करवाने की राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने बीसीसीआई को पत्र लिखकर अनुमति मांगी है। सूत्रों के अनुसार आरसीए ने राजस्थान प्रीमियम लीग के आयोजन का पूरा ब्यौरा तैयार कर लिया है। आरपीएल को ठीक आईपीएल की तरह करवाने की तैयारी है।


जानकारी के अनुसार आरपीएल में आठ टीमें हिस्सा लेंगी। जिसमें लीग मैच करवाए जाएंगे। दो पूल बनाकर पूरे टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। वहीं आरपीएल के के सभी मैच जयपुर और जोधपुर के अंदर खेले जाएंगे। आरसीए ने बीसीसीआई से सितंबर महीने में आयोजन की अनुमति मांगी है।


कहा जा रहा है कि राजस्थान की विशिष्ट जगहों, वीरों के नाम पर टीमों के नाम रखे जा सकते हैं। इनमें राजस्थान के ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को मौका मिले, इसका भी ध्यान रखा जाएगा। हालांकि, अभी राज्य के बाहर के खिलाड़ियों और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के खेलने पर कोई भी फैसला नहीं हुआ है। राजस्थान क्रिकेट के क्षेत्र में ये टूर्नामेंट खिलाड़ियों के लिए संजीवनी का काम कर सकता है। इसके माध्यम से 128 खिलाड़ियों को खेलने का मौका और अपनी प्रतिभा को दिखाने का अवसर भी मिलेगा। 

  •  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना