झांतला माता के दर्शन करने जाने घर से निकली महिला ट्रेन की चपेट में आई, मौत

 


 भीलवाड़ा मदन लाल वैष्णव/  जमनालाल तेली। भीलवाड़ा-चित्तौैडग़ढ़ रेल मार्ग पर रेलवे ओवरब्रिज के नीचे एक महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। बता दें कि मृतका घर से झांतला माता के दर्शन करने जाने की बात कहकर निकली थी। हादसे की सूचना पर कोतवाली, प्रताप नगर व जीआरपी मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया है। उधर, मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। 
हैडकांस्टेबल महावीर सिंह ने बीएचएन को बताया कि जयपुर-उदयपुर होली डे सुपरफास्ट ट्रेन भीलवाड़ा स्टेशन से रवाना होकर चित्तौडग़ढ़ रेलमार्ग स्थित रेलवे ओवरब्रिज के नीचे पहुंची थी कि एक महिला ट्रैक क्रॉस करते समय चपेट में आ गई। हादसे में महिला की मौत मौके पर ही हो गई। हादसे की खबर सुनकर लोगों की भीड़ जुटने लग गई। सूचना पर कोतवाली, प्रताप नगर, जीआरपी मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शव को कब्जे में लेकर उसकी पहचान ओडों का खेड़ा निवासी सरजू 55 पत्नी सूरता ओड के रूप में कर ली गई। परिजन भी मौके पर पहुंच गये। जहां पुलिस को इन परिजनों ने बताया कि सरजू ओड़ सुबह झांतला माता के दर्शन करने चित्तौडग़ढ़ जाने की बात कहकर घर से निकली थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा