गजसिंहपुरा में बजरी भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने महिला को लिया चपेट में, उदयपुर में हुई मौत, मुआवजे की मांग, केस दर्ज

 


  भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के गजसिंहपुरा गांव में बजरी परिवहन करती ट्र्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से घायल महिला की उदयपुर में उपचार के दौरान मौत हो गई। उधर, महिला की मौत की खबर से ग्रामीणों के साथ ही परिजन आक्रोशित हो गये। इन लोगों ने आरोपित पक्ष से मुआवजे की मांग की है। दोनों पक्षों के बीच गांव में वार्ता चल रही है। वहीं शंभुगढ़ पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।
थाना प्रभारी जगदीशप्रसाद ने बीएचएन को बताया कि संग्रामगढ़ ग्राम पंचायत के गजसिंहपुरा गांव की रहने वाली कमला 55 पत्नी रामलाल सैन एक दिन पहले यानि शनिवार सुबह आठ-नौ बजे घर से खेत पर जा रही थी। इस दौरान बजरी परिवहन करती ट्रैक्टर-ट्रॉली ने कमला को चपेट में ले लिया। इससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे पहले आसींद बाद में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर होने से उसे उदयपुर रैफर कर दिया गया। रविवार को कमला ने उदयपुर में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। उधर, सूत्रों का कहना है कि महिला की मौत की खबर  जैसे ही गांव पहुंची, लोग आक्रोशित हो गये और दुर्घटनाकारित करने वाले पक्ष से मुआवजा दिलाने की मांग करने लगे। इसे लेकर वहां हंगामा हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतका के परिजनों, ग्रामीणों की दूसरे पक्ष से बातचीत चल रही है। वहीं थाना प्रभारी का कहना है कि दुर्घटना को लेकर मृतका के पति रामलाल सैन की रिपोर्ट पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज