भीलवाड़ा में रफ्तार पकडऩे लगा कोरोना, किशोर, युवक व प्रौढ़ मिले संक्रमित

 


 भीलवाड़ा बीएचएन.

वस्त्रनगरी में एक बार फिर कोरोना संक्रमण रफ्तार पकड़ता दिखाई पड़ रहा है। कारण, यहां संक्रमित मरिजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। मंगलवार को एक किशोर, युवक व प्रौढ़ कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। खास बात यह है कि तीनों ने ही आईएलआई  सिम्टम्स होने पर अपनी जांच करवाई थी।  
आरआरटी टीम प्रभारी डॉ.घनश्याम चावला ने बीएचएन को बताया कि कोरोना केसों के बढऩे की आशंका के चलते संदिग्धों की सैंपलिंग कर आरटीपीसीआर जांच करवाई जा रही है। साथ ही आमजन को भी आगाह किया जा रहा है कि आईएलआई सिम्टम्स आने पर वे अपनी जांच करवाये। इसी के चलते आईएलआई सिम्टम्स आने पर चंद्रशेखर आजाद नगर निवासी 52 वर्षीय प्रौढ़, कोटड़ी निवासी 17 साल के किशोर और सुभाषनगर के 25 वर्षीय युवक ने अपनी जांच करवाई। ये तीनों ही जांच में संक्रमित पाये गये। डॉक्टर चावला का कहना है कि तीनों ही लोग वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज ले चुके हैं। उन्होंने बताया कि सुभाषनगर का युवक राजधानी जयपुर से लौटकर आया था, जबकि अन्य दो लोगों की कोई ट्रैवलिंग हिस्ट्री नहीं है।  डॉक्टर चावला ने आमजन से अपील करते हुये कहा कि संक्रमण के केस बढ़ सकते हैं। ऐसे में आमजन कोविड-19 गाइड लाइन की पालना करें। इन नियमों की पालना से ही कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा