जबरकिया में पैंथर की दस्तक, पहले महिला फिर सहायक वनपाल पर किया हमला, दहशत में ग्रामीण

 


 भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल। जिले के जबरकिया गांव में मंगलवार को पैंथर ने दस्तक देते हुये खेत में काम कर रही प्रौढ़ महिला पर हमला कर दिया। हमले में महिला घायल हो गई। पैंथर की सूचना पर पहुंची वन टीम में शामिल सहायक वनपाल पर भी तलाश के दौरान पैंथर ने हमला कर दिया। घायल महिला व सहायक वनपाल का राजकीय अस्पताल में उपचार करवाया गया है। वहीं इस घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत फैल गई। उधर, बताया गया है कि हमले के बाद पैंथर खेत से निकल कर भाग गया। वन विभाग की टीम पैंथर की तलाश में जुटी है। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हैं।
वनविभाग के मुताबिक, जबरकिया गांव में रहने वाली 50 साल  की नौसर पत्नी नंदलाल जाट मंगलवार दोपहर वह खेत पर बाजरा लाने गई। साढ़े बारह बजे करीब नौसर खेत में बाजरा काट रही थी, तभी  पैंथर खेत में घुस आया। इस पैंथर ने नौसर पर हमला कर दिया। हमले में महिला का एक पैर व कंधा जख्मी हो गया।  
महिला जान-बचाकर जैसे-तैसे खेत से निकल कर गांव पहुंची और आपबीती ग्रामीणों को बताई। परिजन, महिला को राजकीय अस्पताल ले गये, जहां उसे पैर में टांके आये। उधर, ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस व वन विभाग को दी। इस पर पुलिस जाब्ता और वनविभाग की टीम सहायक वनपाल के नारायण सिंह के नेतृत्व में पहुंची। इससे पहले मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गये। ग्रामीणों ने वन टीम से कहा कि पैंथर खेत से बाहर नहीं गया है। इस पर वनविभाग की टीम ने ड्रोन से खेत में पैंथर की तलाश करवाई, लेकिन वह दिखाई नहीं दिया। इसके बाद वनविभाग की टीम जाल लेकर खेत में तलाश करने पहुंची। इस दौरान खेत में छिपे पैंथर ने सहायक वनपाल नारायण सिंह पर हमला कर दिया। हमले में सिंह के कंधे सहित शरीर पर चोट आई। हमले के बाद पैंथर, इस खेत से निकल कर भाग छूटा। सहायक वनपाल को टीम उपचार के लिए राजकीय अस्पताल ले गई है। उधर, ग्रामीण अब भी दहशत में हैं। वनविभाग, पुलिस के साथ ही ग्रामीण भी स्थिति पर नजर रखे हुये हैं। 

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना