जबरकिया में पैंथर की दस्तक, पहले महिला फिर सहायक वनपाल पर किया हमला, दहशत में ग्रामीण

 


 भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल। जिले के जबरकिया गांव में मंगलवार को पैंथर ने दस्तक देते हुये खेत में काम कर रही प्रौढ़ महिला पर हमला कर दिया। हमले में महिला घायल हो गई। पैंथर की सूचना पर पहुंची वन टीम में शामिल सहायक वनपाल पर भी तलाश के दौरान पैंथर ने हमला कर दिया। घायल महिला व सहायक वनपाल का राजकीय अस्पताल में उपचार करवाया गया है। वहीं इस घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत फैल गई। उधर, बताया गया है कि हमले के बाद पैंथर खेत से निकल कर भाग गया। वन विभाग की टीम पैंथर की तलाश में जुटी है। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हैं।
वनविभाग के मुताबिक, जबरकिया गांव में रहने वाली 50 साल  की नौसर पत्नी नंदलाल जाट मंगलवार दोपहर वह खेत पर बाजरा लाने गई। साढ़े बारह बजे करीब नौसर खेत में बाजरा काट रही थी, तभी  पैंथर खेत में घुस आया। इस पैंथर ने नौसर पर हमला कर दिया। हमले में महिला का एक पैर व कंधा जख्मी हो गया।  
महिला जान-बचाकर जैसे-तैसे खेत से निकल कर गांव पहुंची और आपबीती ग्रामीणों को बताई। परिजन, महिला को राजकीय अस्पताल ले गये, जहां उसे पैर में टांके आये। उधर, ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस व वन विभाग को दी। इस पर पुलिस जाब्ता और वनविभाग की टीम सहायक वनपाल के नारायण सिंह के नेतृत्व में पहुंची। इससे पहले मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गये। ग्रामीणों ने वन टीम से कहा कि पैंथर खेत से बाहर नहीं गया है। इस पर वनविभाग की टीम ने ड्रोन से खेत में पैंथर की तलाश करवाई, लेकिन वह दिखाई नहीं दिया। इसके बाद वनविभाग की टीम जाल लेकर खेत में तलाश करने पहुंची। इस दौरान खेत में छिपे पैंथर ने सहायक वनपाल नारायण सिंह पर हमला कर दिया। हमले में सिंह के कंधे सहित शरीर पर चोट आई। हमले के बाद पैंथर, इस खेत से निकल कर भाग छूटा। सहायक वनपाल को टीम उपचार के लिए राजकीय अस्पताल ले गई है। उधर, ग्रामीण अब भी दहशत में हैं। वनविभाग, पुलिस के साथ ही ग्रामीण भी स्थिति पर नजर रखे हुये हैं। 

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत