बाज नहीं आ रहे हैं चोर, अब फार्म हाउस पर बोला धावा, इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण ले उड़े

 


 बनेड़ा (सीपी शर्मा)। भीलवाड़ा में चोर-बदमाश अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। हर दिन नई वारदात ने आमजन को झकझौर कर रख दिया। ऐसे ही बदमाशों ने मेघरास गांव में चोरों ने पूर्व प्रधान के फार्म हाउस पर धावा बोलकर इलेक्ट्रोनिक्स उपकरणों पर हाथ साफ कर लिया। वैसे तो इस फार्म हाउस पर चौकीदार तैनात है, लेकिन किसी काम के चलते कुछ दिन पहले ही वह गांव चला गया था। उधर, वारदात के बाद क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत फैल गई। 
जानकारी के मुताबिक, मेघरास निवासी पूर्व प्रधान स्व इस्लाम खां कायमखानी का रायला मार्ग पर पर फार्म हाउस है।  रविवार-सोमवार की मध्यरात्रि को बदमाशों ने फार्म हाउस पर धावा बोला। बदमाशों ने कमरों के ताले तोड़कर कीमती सामान के लिए तलाशी ली, लेकिन कीमती सामान हाथ नहीं लगा तो चोरों ने  सामान इधर बिखेर दिए । इसके बाद चोरों ने कमरे में लगी एलईडी, तीन सोलर उर्जा की बेट्रियां , सी सी टीवी कैमरे तोड़कर लिए। चोर अपने साथ हार्डडिस्क  सहित कुछ और सामान भी ले गये।  सोमवार सुबह फार्म हाउस पर चोरी की सूचना मिलने पर पूर्व प्रधान के पुत्र ताज खां एवं अन्य ग्रामीण पहुंचे ।
ताज खां ने बीएचएन को बताया कि फार्म हाउस पर चौकीदार रहते हैं । लेकिन कुछ दिन पहले वे, अपने गांव चले गये थे। रात करीब 11 बजे तक सिंचाई की गई। इसके बाद फार्म हाउस बंद कर भीलवाड़ा चला गया था। ऐसे में यह वारदात रात 11 बजे बाद हुई।  
बता दें कि दो दिन पहले पास की पंचायत के आधा दर्जन से अधिक खेतों से  चोर केबलें एवं स्टार्टर चुरा ले गए थे । चोरी की बढ़ती वारदातों से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत