एनसीबी का कर्मचारी बता व्यापारी को एनडीपीएस एक्ट में फंसाने की धमकी, मांगे तीस लाख, पकड़े गए

 


जोधपुर.

दो लोगों ने स्वयं को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो(एनसीबी) का कर्मचारी बता एक व्यापारी को एनडीपीएस एक्ट में फंसाने की धमकी देकर  तीस लाख वसूलने की योजना बना ली। वे व्यापारी से पैसे वसूल कर पाते उससे पहले  पुलिस के हत्थे चढ़ गए। अब पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है। पुलिस फिलहाल इस मामले में अधिक जानकारी देने से कतरा रही है। पुलिस का कहना है कि व्यापारी ने आरोप लगाया है कि एनसीबी के एक अधिकारी के लिए वसूली करने के नाम पर मुझे झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर पैसे मांगे गए। पुलिस का कहना है कि पकड़े गए दोनों युवक एनसीबी के कर्मचारी है। उनसे पूछताछ की जा रही है। शाम तक पूरे मामले का खुलासा होने की उम्मीद है।

जोधपुर का एक मार्बल व्यापारी खरीदारी के लिए राजसमंद जा रहा था। पाली से आगे निकलने पर उसे दो युवकों ने पकड़ लिया। दोनों ने स्वयं को एनसीबी का कर्मचारी बताया। उन्होंने व्यापारी को धमकाया कि यदि तीस लाख रुपए नहीं दिए गए तो एनडीपीएस एक्ट में फंसा देंगे। व्यापारी के विरोध करने पर दोनों ने उसके साथ मारपीट की। बाद में दोनों उसे उठा कर अपने साथ ले गए।

व्यापारी ने दोनों को पैसे देने के लिए अपने परिजनों से बात की। परिजनों ने एक बार पांच लाख रुपए का इंतजाम किया और व्यापारी सहित दोनों को पाल रोड पर अशोक उद्यान के समीप बुलाया। वहां पहुंचने से पूर्व उन्होंने चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दे दी। ऐसे में पुलिस पहले से सतर्क हो गई और मौके पर नजर रखे रही।

दोनों युवक एक कार में व्यापारी को लेकर अशोक उद्यान पहुंचे। वहां उसके परिजनों ने दोनों युवकों को बातचीत में उलझाए रखा। इस दौरान पुलिस टीम ने दोनों को दबोच लिया। पुलिस ने स्वीकार किया है कि इस तरह का मामला सामने आया है। जांच जारी है। जांच पूरी होने के बाद ही मामले का पूरी तरह से खुलासा हो सकेगा।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना