होटल संचालक व कर्मचारी पर चाकू से वार करने वाले तीन युवक गिरफ्तार

 


 भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल।  होटल पर खाना खाने के बाद खाने के पैसे नहीं देने व मांगने पर होटल संचालक व कर्मचारी पर चाकू से हमला करने के तीन आरोपितों को डीएसपी सदर ने प्रकरण की जांच के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस तीनों से पूछताछ कर चाकू बरामद करने का प्रयास कर रही है। 
डीएसपी सदर रामचंद्र चौधरी ने बीएचएन को बताया कि कोटा रोड पर ईरांस के निकट स्थित न्यू क्लासिक होटल के संचालक देवालाल 30 पुत्र श्यामलाल खटीक गुरुवार रात करीब 10-10.30 बजे उसकी होटल पर था। जहां चार-पांच युवक आए और खाना खाया। देवालाल ने उन्हें होटल मंगल करने की बात कहते हुए खाने के पैसे मांगे।  तो बदमाशों ने उस पर व होटल कर्मचारी सुखदेव 18 पुत्र शंकरलाल भील पर चाकू से वार कर दिए। इससे होटल संचालक व कर्मचारी दोनों घायल हो गए। वारदात के बाद बदमाश बाइक पर सवार होकर वहां से भाग छूटे। देवालाल ने सदर थाना पुलिस को सूचना दी । दोनों घायलों को महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।  इस संबंध में देवालाल ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ  रिपोर्ट दी है। मामले की जांच डीएसपी सदर को मिली। पुलिस ने जांच के बाद इस मामले में शनिवार को सुवाणा निवासी कुंदन पुत्र संपत जाट, माताजी का खेड़ा सुवाणा निवासी शेर सिंह पुत्र यशवंत सिंह राजपूत व किशन पुत्र बाबू उर्फ बालु माली को  गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपितों को न्यायाधीश के सामने पेश कर रिमांड लेने के बाद चाकू की बरामदगी व मामले में पूछताछ की जायेगी। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना