VIDEO युवक को अवैध रुप से तीन दिन हिरासत में रखा, झूले पर चढ़ाकर डंडों से की मारपीट, पत्नी ने एसपी से लगाई गुहार


 


 भीलवाड़ा जमनालाल तेली। अवैध हथियार रखने के आरोप लगाकर एक युवक को तीन दिन अवैध रुप से हिरासत में रखने व झूले पर लटकाकर डंडों से मारपीट करने के प्रताप नगर पुलिस पर आरोप लगे हैं। यह आरोप, युवक की पत्नी ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक को दी गई शिकायत में प्रताप नगर पुलिस पर लगाये हैं। महिला का कहना है कि पिटाई के चलते उसके पति की हालत बिगड़ गई, जिसे  महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 चपरासी कॉलोनी निवासी सुनीता मेघवंशी ने पुलिस अधीक्षक को दी गई शिकायत में कहा है कि 29 मई को सुबह 11 बजे प्रतापनगर पुलिस की गाड़ी उसके घर पहुंची और उसके पति चंपालाल मेघवंशी को जबरन बैठा ले गई। इसके बाद वह थाने पहुंची तो उसे पति से नहीं मिलने दिया गया। वह रोज थाने जाती, लेकिन न तो उसे पति से मिलने दिया जाता और न ही कुछ बताया जाता। पुलिसकर्मियों द्वारा उसे वहां से भगा दिया जाता। इसके बाद तीन जून को उसके पति का फोन आया कि वह महात्मा गांधी अस्पताल से बोल रहा है। उसे तीन दिन तक अवैध रूप से हिरासत में रखा गया ।  पुलिसकर्मी  सुरेश, असलम और कुलदीप उसके मुंह में कपड़ा ठूंसकर व झूले पर लटकाकर डंडों से मारपीट करते।  मारपीट इतनी की जाती थी कि वह बेहोश हो जाता था। होश में आने पर उससे अवैध हथियार के बारे में पूछताछ करते। उसे कहा जाता था कि अगर उसने नहीं बताया तो चोरी के झूठे मामले में या घर में बंदूक रखकर झूठा मुकदमा बनाकर जेल में डाल देंगे। पीडि़त का कहना है कि मारपीट से उसके एक हाथ व एक पैर ने काम करना बंद कर दिया है। इसके अलावा सुरेश विश्नोई ने डंडों से उसके पेट पर चोटें मारी,जिससे उसकी हालत खराब है।
महिला ने पति की हालत का जिम्मेदार सुरेश, असलम और कुलदीप को बताते हुए उनसे जान का खतरा बताया है। महिला ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ  कार्रवाही की मांग की है। उधर, पीडि़त युवक का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत