भारत विकास परिषद शाखा गंगापुर के कला एवं अभिरुचि शिविर का समापन

 


 गंगापुर (सुरेश शर्मा) ।

भारत विकास परिषद शाखा गंगापुर द्वारा आयोजित सात दिवसीय अभिरुचि एवं कला शिविर का समापन हुआ। विर प्रभारी रीना समदानी एवं मोनिका जैन ने बताया कि इस वर्ष परिषद द्वारा ऑनलाइन एवं ऑफलाइन कक्षाओं का आयोजन किया गया। ऑफलाइन क्लास में 162 रेजिस्ट्रेशन हुए जबकि ऑनलाइन क्लास में 3158 रेजिस्ट्रेशन हुए ।

ऑफलाइन कक्षाओं में योग एवं फिटनेस, मेडिटेशन, सेल्फ डिफेंस- कराटे,  डांस,  मेहंदी एवं कंप्यूटर कक्षा का आयोजन किया  गया, तथा ऑनलाइन क्लासेस में कुकिंग, आर्ट एवं क्राफ्ट, सेल्फ ब्यूटीशियन, मेकिंग एंड पैकिंग, टसल्स एवं सिलाई, फ्लावर डेकोरेशन की कक्षाओं का आयोजन हुआ ।

शिविर का समापन समोराह मंगलवार को आनंद भवन गंगापुर में हुआ। जिसकी मुख्य अतिथि रेखा जैन (प्रांतीय प्रभारी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ) एवं अध्यक्षता वंदना  बाल्दी (महिला प्रमुख गंगापुर शाखा) ने की। परिषद द्वारा अतिथियों का स्वागत तिलक लगाकर एवं ऊपरना ओढ़ा कर  किया गया।

 शिविर में प्रशिक्षण लेने वाले को परिषद द्वारा सर्टिफिकेट ओर मोमेंटो देकर प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष फतेहराम काबरा, सचिव सुनील जोशी, संदीप बाल्दी, चमन  लोसर, सह प्रमुख विजय दाधीच, चैनसुख जीनगर, ममता जीनगर, प्रह्लाद सोमानी, सुरेश सिंघवी,  हेमंत जैन, पवन रुइया, विनोद पंचोली, रवी भट्ट, स्नेहलता खींची, रीना समदानी, मंजू काबरा,  प्रमिला जोशी, दीपिका सोनी सहित सदस्य उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज