चित्तौड़गढ़ में सांप्रदायिक तनाव, युवक की हत्या के बाद बवाल, आज बाजार बंद

 


चितोड़गढ़(BHN)  मंगलवार रात महाराणा प्रताप सेतु मार्ग पर स्वर्णकार समाज के युवक की हत्या के बाद विभिन्न हिन्दू संगठनो ने बाजार बंद का आह्वान किया है।  प्रमुख बाजार बन्द है माहौल गरमाया हुआ है। शहर के संवेदनशील क्षेत्रों और  भारी पुलिस बल तैनात है। प्रशासन द्वारा पहले   24 घण्टे इंटरनेट बंद करने के आदेश जारी करने की चर्चा थी लेकिन जिला कलक्टर ने साफ किया है कि फिलहाल रोक नहीं लगा रहे है । इधर पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन के अनुसार रात्रि में हत्या के मामले मे  पुलिस थाना कोतवाली चितोड़गढ़ द्वारा प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर त्वरित कार्यवाही करते हुए  2 आरोपियों को डिटेन  किया जा चुका है । जल्द ही प्रकरण का खुलासा किया जाएगा । पुलिस द्वारा गश्त तथा निगरानी जारी है ।

Chittorgarh Communal tension after the murder of the youth, markets closed today stb

देर रात को मोक्षधाम चौराहे पर दो गुटों के विवाद में गांधीनगर के पूर्व पार्षद जगदीश सोनी के 26 साल के बेटे रतनलाल की धारदार हथियारों से हत्या कर दी गई। आरोपी समुदाय विशेष के होने के चलते घटना सांप्रदायिक तूल पकड़ गई। आग की तरह फैली सूचना पर रात को ही माहौल गरमा गया। देर रात तीन बजे ही सैकड़ों लोग कोतवाली थाना पहुंचकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए। माहौल बिगड़ता देख पुलिस को जगह जगह अतिरिक्त बल तैनात करना पड़ा। सूचना पर विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या और सांसद सीपी जोशी भी कोतवाली पहुंचे। हत्या के विरोध में आक्रोशित संगठनों ने बाजार बंद का ऐलान किया है।

विवाद से बवाल तक पहुंचा मामला
जानकारी के अनुसार गांधीनगर निवासी पूर्व पार्षद जगदीश सोनी के बेटे रतन लाल का मंगलवार देर रात को मोक्ष धाम चौराहे के पास कुछ लोगों से विवाद हो गया। इस दौरान करीब तीन-चार युवकों ने धारदार हथियार से हमला कर रतन लाल की हत्या कर दी। समुदाय विशेष के आरोपी होने की सूचना पर इसके बाद सुभाष चौक में भारी संख्या में भीड़ उमड़नी शुरू हो गई। जो आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गई। हालात की गंभीरता देखते हुए रात करीब 11.30 बजे पर सुभाष चौक सहित पुराने शहर में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। 

कोतवाली में धरना, गिरफ्तारी की मांग
इस बीच सैंकड़ों लोग कोतवाली पहुंचकर भी धरने पर बैठ गए। सूचना पर एडीएम गीतेश श्री मालवीय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाश संधु, पुलिस उप अधीक्षक बुधराज सहित कई अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। विधायक चंद्रभान सिंह आक्या और सांसद सीपी जोशी ने भी रात डेढ बजे कोतवाली पहुंचकर घटना की जानकारी ली। जिन्होंने प्रदर्शनकारियों को भी समझाने की कोशिश की। लेकिन, प्रदर्शनकारी अपनी मांग पर अड़े रहे। घटना को सांसद ने प्रदेश सरकार व विधायक ने स्थानीय  प्रशासन की कमी बताया है। 

 

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज