कांग्रेस अब सत्याग्रह को गांव-गांव तक ले जाएगी मिडनाइट बैठक में फैसला गहलोत भी हुए शामिल
कांग्रेस के बड़े-बड़े नेताओं को भी इस बात का अंदाजा नहीं था कि ईडी कार्यालय में सुबह करीब साढ़े 11 बजे से शुरू हुई राहुल गांधी से पूछताछ देर रात तक चलेगी। लंच के बाद में एक बार फिर से राहुल गांधी से शुरू हुई ईडी कार्यालय में पूछताछ का सिलसिला जब लंबा चलने लगा, तो कांग्रेस के नेताओं ने पार्टी मुख्यालय में चिंता और चिंतन का दौर शुरू कर दिया। सूत्रों के मुताबिक, रात को बैठक में न सिर्फ सोमवार को हुई राहुल गांधी से हुई लंबी पूछताछ और देशभर में हुए प्रदर्शन को लेकर के चर्चा हुई। बल्कि इस बात को लेकर निर्णय लिया गया कि पार्टी अब इस सत्याग्रह को गांव-गांव तक ले जाएगी। सोमवार देर रात करीब दस बजे के करीब राहुल गांधी से पूछताछ खत्म हुई, लेकिन मंगलवार को भी पूछताछ के लिए राहुल को बुलाया गया। वहीं सोमवार तकरीबन रात आठ बजे कांग्रेस पार्टी कार्यालय पर कुछ वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठकों का दौर शुरू होता है। बैठक में छत्तीसगढ़-राजस्थान के मुख्यमंत्री समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहते हैं। पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नेताओं ने न सिर्फ सोमवार को हुए बड़े विरोध प्रदर्शन को लेकर के चर्चा की, बल्कि सबसे ज्यादा चर्चा और चिंता राहुल गांधी के साथ चल रही ईडी की लंबी पूछताछ को लेकर के रही। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें