आधी रात में तोड़ रहे थे स्कूल के ताले, ग्रामीणों ने एक को दबोचा, धुनाई कर पुलिस को सौंपा, दूसरा फरार

 


 भीलवाड़ा  हलचल। जिले में चोरों का उत्पात थम नहीं रहा है। बीती देर रात जबरकिया गांव के स्कूल में चोरी करने पहुंचे दो में से एक आरोपित को ग्रामीणों ने ताले तोड़ते हुये रंगे हाथ दबोच लिया, जबकि उसका साथी भाग निकला। पकड़े गये आरोपित को ग्रामीणों ने धुनाई के बाद पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर चोरी में काम लिये औजार व फरार आरोपित की बाइक बरामद कर ली। 
कारोई थाने के ASI दयाल ने बीएचएन को बताया कि जबरकिया गांव के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में बीती रात करीब डेढ़ बजे दो बदमाश घुस आये। इसकी भनक ग्रामीणों को लगी तो वे स्कूल पहुंचे, जहां उन्हें दो बदमाश ताले तोड़ते मिले। ग्रामीणों को देखकर एक बदमाश भाग निकला, जबकि दूसरे को ग्रामीणों ने रंगे हाथ दबोच लिया। ग्रामीणों ने पकड़े गये बदमाश की पिटाई कर दी। बाद में पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और पकड़े गये आरोपित, वारदात में काम लिया सरिया और फरार आरोपित की बाइक को थाने ले गई। पुलिस ने पकड़े गये आरोपित को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। Asi दयाल ने बताा कि गिरफ्तार आरोपित चित्तौडग़ढ़ जिले के राशमी थाने के धोम का खेड़ा निवासी शंकर पुत्र भगवान नायक है, जबकि उसने फरार साथी का नाम नारायण नायक बताया है। यह आरोपित दूसरे गांव का बताया गया है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना