आधी रात में तोड़ रहे थे स्कूल के ताले, ग्रामीणों ने एक को दबोचा, धुनाई कर पुलिस को सौंपा, दूसरा फरार
भीलवाड़ा हलचल। जिले में चोरों का उत्पात थम नहीं रहा है। बीती देर रात जबरकिया गांव के स्कूल में चोरी करने पहुंचे दो में से एक आरोपित को ग्रामीणों ने ताले तोड़ते हुये रंगे हाथ दबोच लिया, जबकि उसका साथी भाग निकला। पकड़े गये आरोपित को ग्रामीणों ने धुनाई के बाद पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर चोरी में काम लिये औजार व फरार आरोपित की बाइक बरामद कर ली। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें