चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना ने दिया मां बनने का एक और मौका

 


भीलवाडा।

गरीबों के हित में राज्य सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत प्यारी देवी भील निवासी आमली, तहसील बनेड़ा को 60 हजार रुपए की लागत की निशुल्क स्लिंग सर्जरी का लाभ। योजना के तहत बिना किसी खर्चे के यह सर्जरी राम स्नेही हॉस्पिटल भीलवाड़ा में की गई। सर्जरी के बाद एक बार फिर प्यारी देवी का मां बनने का सपना साकार हो सकेगा।  चिरंजीवी योजना को प्यारी देवी ने राज्य सरकार की अच्छी सौगात बताया। यह योजना गरीब असहाय और जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए फिर से जीने का सहारा बनेगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुस्ताक खान के अनुसार प्यारी देवी भील पिछले 2 वर्षों से बच्चेदानी बाहर आने की समस्या से ग्रसित थी। शरीर में पेट दर्द और उल्टी की समस्या हमेशा बनी रहती थी। जीवन एकदम नीरस हो चुका था। इसके कारण वह संतान सुख प्राप्त नहीं कर सकती थी। चिकित्सकों को दिखाने पर बताया कि बच्चेदानी निकालनी पड़ेगी। जिसका खर्च लगभग 60 हजार रुपए बताया। पैसों के अभाव में यह प्यारी देवी के लिए संभव नहीं था। क्योंकि प्यारी देवी दूसरों के घर काम कर अपना और परिवार का गुजर.बसर करती थी। किसी के बताए अनुसार रामस्नेही हॉस्पिटल में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुरभि पिपलानी को दिखाया चिकित्सक ने जांच के आधार पर ऑपरेशन के लिए कहा और बताया कि बच्चेदानी निकाले बिना ही यह ऑपरेशन चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में निशुल्क हो जाएगा साथ ही सर्जरी के बाद आप संतान का सुख भी प्राप्त कर सकती हो।
चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की वजह से प्यारी देवी का बिना किसी खर्चे के ऑपरेशन हो गया इसके लिए प्यारी देवी ने राज्य सरकार की इस योजना का और डॉक्टर सुरभि पिपलानी का धन्यवाद ज्ञापित किया और बताया कि योजना के तहत मेरी कम उम्र में बच्चेदानी निकाले बिना मेरा इलाज संभव हो सका मेरे बच्चे नहीं है परंतु योजना में निशुल्क इलाज की वजह से मुझे संतान सुख प्राप्त करने का एक और मौका मिला है

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत