बड़लियास थाना क्षेत्र में बजरी माफियों का आतंक बजरी भरे ट्रैक्टर ने बाइक सवार भाई बहन को मारी टक्कर

 


 

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- बड़लियास थाना क्षेत्र में बजरी माफियों ने एक बार फिर बाइक सवार भाई बहन को अपनी चपेट में ले लिया | जिसमें बाइक चालक भाई घायल हो गया, वहीं बहन को हल्की चोटें आई | सूचना पर बड़लियास थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को जिला चिकित्सालय में भेजा गया | वही ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लेकर थाने में लाकर खड़ा किया | बड़लियास थाना दीवान रणजीत सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के भाकलिया व जित्या के बीच आज सुबह बजरी भरे एक ट्रैक्टर ने बाइक सवार भाई बहन को अपनी चपेट में ले लिया, जिसमें अड़सीपुरा निवासी हेप्पी सिंह पिता छोटू सिंह उम्र 20 वर्ष घायल हो गया, वही उनकी बहन अन्नु कवर को हल्की चोटें आई | दोनों भाई बहन किसी कार्यक्रम में भाग लेकर अपने गांव अड़सीपुरा लौट रहे थे | इसी दौरान अचानक सड़क पर चढ़े बजरी भरे ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी, टक्कर मारने के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को छोड़कर मौके से फरार हो गया | ग्रामीणों ने घायल को बड़लियास चिकित्सालय में पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला मुख्यालय रेफर किया गया | वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बजरी से भरे ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लेकर थाने लाकर खड़ा किया | इसे पर पूर्व भी बड़लियास थाना क्षेत्र में बजरी माफिया ने ट्रैक्टर की टक्कर से दो महिलाओं की मौत हो गई थी, लेकिन फिर भी बजरी माफिया के ऊपर कोई कठोर कार्रवाई नहीं की गई | क्षेत्र में बजरी भरे वाहन सड़कों पर सरपट दौड़ते नजर आते हैं, इनको रोकने टोकने वाला कोई नहीं है यहां तक की रॉयल्टी ठेका कर्मी भी इनके ऊपर कोई कठोर कार्रवाई करता है ||

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना