घर में घुसे चोर खा गए फ्रिज में रखी मिठाई: केदारनाथ ड्यूटी पर गए डॉक्टर के सूने मकान में वारदात, टेबलेट-लेपटॉप, एलईडी सहित जेवरात चुराए
अजमेर। अजमेर के क्रिश्चयनगंज थाना क्षेत्र से एक डॉक्टर के सूने मकान में चोरी की वारदात सामने आई है। डॉक्टर केदारनाथ में ड्यूटी पर है और पीछे से चोरों ने घर के ताले तोड़े और टेबलेट, लेपटॉप, एलईडी सहित जेवरात व अन्य सामान चुराकर ले गए। खास बात यह रही कि चार यहां फ्रिज में रखी मिठाई भी खाकर गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अम्बाबाडी धोबी घाट के पास तोपदडा अजमेर निवासी निलेश मीणा ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसके भाई डॉ. मुनेश मीणा 9 जून से सरकारी ड्यूटी पर केदारनाथ गए हुए थे। इस दौरान घर सूना था और ताले लगे थे। इनके आवास के सामने रह रहे नारियल के ठेले वाले ने फोन कर सुचना दी कि घर के मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ है। इस पर मुनेश की सूचना पर वह घर पर पर पहुंचा। वहां देखा तो पाया कि आवास के मुख्य द्वार व अन्दर के कमरों के ताले टूटे हुए है। घर में सारा सामान बिखरा हुआ था। कमरे से एक एलईडी टीवी, बेड में रखा एक लेनेवो का टेबलेट, एचपी का लैपटॉप, तीन चांदी की पायजेब, सोने की पेन्डल, सोने की कान की बाली, बच्चे के हाथों के कडे चोरी हो गए। पुलिस को सूचना की और पुलिस ने मौका मुआयना किया। निलेश की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। निलेश ने बताया कि चोरों ने यहां फ्रिज में रखी मिठाई भी खाई और खाली डिब्बा छोड़ गए। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें