पुलिस पर बजरी माफिया का हमला, तीन पुलिसकर्मी घायल

 


 सवाई माधोपुर.

बौंली  उपखंड क्षेत्र में अवैध बजरी परिवहन की रोकथाम लिए हेड कांस्टेबल पुरुषोत्तम मय जाप्ते के साथ नाका हिंदूपुरा निर्माणाधीन सिक्स लाइन हाईवे पहुंचे, तभी वहां से निकल रहें बजरी से भरे ट्रेक्टर- ट्रोंली को रोकने की कोशिश की तो 8 से 10 व्यक्ति लाठी-डंडे लेकर आय और जाप्ते पर ताबड़तोड़ हमला बोल दिया। हमले में हैड कांस्टेबल पुरुषोत्तम व कांस्टेबल धर्मवीर व विवेक के चोटें आई।   ताबड़तोड़ हमले के बाद बड़ी मुश्किल से वहां से बचकर भागे और थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दी।

   रिपोर्ट में हेड कांस्टेबल पुरुषोत्तम ने बताया कि शुक्रवार रात्रि को अवैध खनन बजरी परिवहन रोकथाम के लिए नाका हिंदूपुरा निर्माण सिक्स लाइन हाईवे पर पहुंचे, जहां उस समय करीब 11 बजे दो ट्रैक्टर में आठ से 10 व्यक्ति लाठी-डंडे लेकर जाप्ते के पास आए। उन ट्रैक्टर द्वारा अवैध बजरी से भरे वाहनों को निर्माणधीन सिक्स लाइन हाईवे के ऊपर चढ़ाने के लिए उपयोग लाया जाता है, दोनों ट्रैक्टर वालों से अवैध बजरी के वाहनों के निर्गमन नहीं करवाने के लिए समझाइश कर हिदायत दी। इस पर ट्रैक्टर चालक व उनके साथ आए 8 से 10 व्यक्ति एकदम आक्रोशित होकर हमला कर दिया। गिरेबान पकड़कर वर्दी फाड़ दी। जमकर मारपीट की। मारपीट करते समय व्यक्ति आपस में हनुमान यादव, राजेश, धारासिंह गुर्जर व प्यार सिंह गुर्जर निवासी बड़ागांव नाम ले रहे थे।

 ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास
उन्होंने हेड कांस्टेबल पुरुषोत्तम को जमीन पर पटक दिया तथा जान से मारने की नीयत से गला दबा दिया। बड़ी मुश्किल से हाथ हटा कर जान बचाई। पुलिसकर्मियों ने बचाने के लिए भागने की कोशिश की तो ट्रैक्टर दौड़ा कर चढाने का प्रयास किया

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत