पेयजल को लेकर परेशान ग्रामीण उतरे सड़क पर, लगाया जाम, पुलिस ने समझाइश कर खुलवाया

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। पंडेर थाने के भोपालपुरा गांव से मात्र 6 किलोमीटर दूर चंबल प्लांट और बनास नदी है, लेकिन मीठा पानी गांव वालों को नसीब नहीं हो पा रहा है। लंबे समय से परेशानी झेल रहे ग्रामीणों के सब्र का बांध मंगलवार को टूट गया। लोग सड़क पर उतर आये और नेशनल हाइवे परजाम लगा दिया दिया। करीब एक घंटे रहे जाम के चलते वाहनों की आवाजाही थम गई। पंडेर थाना प्रभारी ने समझाइश कर जाम खुलवा दिया।  

सूत्रों के अनुसार, भोपालपुरा के ग्रामीणों का कहना था कि पूरे गांव में फ्लोराइड युक्त पानी आता है। लोगों को पीने का पानी ढाई- तीन किलोमीटर दूर टिठोडी से लाना पड़ता है। गांव से 6 किलोमीटर दूर चंबल प्लांट और बनास नदी है। इसके बाद भी गांव को मीठा पानी उपलब्ध नहीं करवाया जा रहा है। 
 परियोजना अधिकारियों का कहना है कि टंकी के लिए जब तक जमीन नहीं मिल जाती वे पानी नहीं दे सकते। ऐसे में जमीन और पेयजल उपलब्ध कराने की मांग को लेकर आज ग्रामीण सड़क पर उतर आये। ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया। इससे वाहनों की आवाजाही थम गई। सूचना पर पंडेर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से उनकी मांग की जानकारी लेकर समझाइश के प्रयास शुरू किये। थाना प्रभारी ने ग्रामीणों की मांग उच्चाधिकारियों तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। इसके बाद जाम खोल दिया गया। इसके बाद ही वाहन चालकों व पुलिस ने राहत की सांस ली। उधर, थाना प्रभारी स्वागत पांडया का कहना है कि जाम लगाने वालों में ज्यादातर महिलायें शामिल थी। करीब दस से बीस मिनिट जाम रहा, जिसे समझाइश के बाद खुलवा दिया गया। 
कंटीली झाडिय़ां रखकर किया रोड़ जाम
पेयजल व टंकी के लिए जमीन दिलाने की मांग को लेकर गांव के लोग विरोध में उतर आए है।  लोगों ने हाइवे पर कंटीली झांडिय़ां हाइवे पर रख दी। उसके बाद खुद भी हाइवे पर खड़े हो गए। इससे एक घंटे तक वाहनों के चक्के जाम रहे।    

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत