सुखी जीवन के लिए पर्यावरण संरक्षण जरूरी - जागावत

 


भीलवाड़ा। इण्डियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एण्ड कल्चरल हेरिटेज द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में आज विद्या कॉलेज में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी के मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए उपवन संरक्षक डीपी जागावात ने कहा कि सुखी जीवन के लिए पर्यावरण संरक्षण जरूरी है। उन्होंने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति गंभीर होकर कार्य करने व आमजन को भी जागरूक करने की अपील की। कन्वीनर बाबूलाल जाजू ने बच्चों को झील-जलाशयों, पेड़-पौधे, पशु-पक्षियों, कुएं-बावड़ियों व पहाड़ों के संरक्षण हेतु सक्रियता से कार्य करने का संकल्प दिलाया। जाजू ने बच्चों को सिंगल यूज गिलास, चम्मच, कटोरियों व अन्य सामग्री से पर्यावरण को होने वाले नुकसान को विस्तृत रूप में बताते हुए कहा कि इनका प्लास्टिक न तो गलता है, ना ही मिट्टी में मिलता है, और जलानेें पर जहरीला गैसें उत्सर्जित करता है, यहां तक कि जमीन मंे कचरे के रूप में जमा होकर वर्षाजल को जमीन में जाने से भी रोकता है।

  प्रिंसीपल डॉ. आर.एस. सैनी ने बताया कि संगोष्ठी में 100 विद्यार्थियों ने भाग लिया। बच्चों ने हाथों मंे तख्तियां लेकर डिस्पोजेबल का उपयोग नहीं करने की अपील भी की। इस अवसर पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें 83 छात्र छात्राओं ने भाग लिया, जिन्हें इंटेक द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जायेंगे। इन्टेक के गुमानसिंह पीपाड़ा, डी डी देराश्री, ओ.पी. हींगड़, रामगोपाल अग्रवाल, सुरेश सुराणा, डॉ अशोक चौधरी, मोहन मेहरिया ने भी संगोष्ठी में पर्यावरण संरक्षण के प्रति विचार व्यक्त किये। विद्यालय की डायरेक्टर गीता चौधरी ने आभार व्यक्त किया।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज