VIDEO शहर में भभका लोभचंद मांगीलाल फर्म का गोदाम ,फोम के गद्दे जले, मची अफरा-तफरी


 


 भीलवाड़ा बीएचएन। शहर के सूचना केंद्र के पीछे के इलाके में स्थित एक गोदाम में सोमवार को लगी आग से फोम के गद्दे जल गये। आग पर दो दमकलों की मदद से काबू पा लिया गया। वहीं क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। आशंका जताई जा रही है कि गोदाम में टीनशेड लगाने का कार्य चल रहा है। ऐसे में वेल्डिंग के दौरान निकली चिंगारी से यह आग लगी । पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

भीमगंज थाना प्रभारी मूलचंद वर्मा ने बीएचएन को बताया कि लोभचंद मांगीलाल फर्म का सूचना केंद्र चौराहे के पीछे दो माले का गोदाम है, जिसमें फोम के गद्दे रखे थे। गोदाम में टीनशेड कार्य चल रहा था। इसी दौरान गोदाम में अचानक आग लग गई। इससे वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना देने पर नगर परिषद फायर स्टेशन से दो दमकल व भीमगंज थाने से पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंच गया। आग की विकरालता को देखते हुये पुलिस ने दो और दमकले मौके पर बुलवा ली, लेकिन पहले आई दो दमकलों से ही आग पर काबू पा लिया गया। आग से गोदाम में रखे फोम के गद्दे जल गये। आशंका जताई जा रही है कि वेल्डिंग कार्य के दौरान चिंगारी निकलकर गिरने से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। वास्तविक कारण पुलिस जांच से सामने आ पायेगा। फिल्हाल आग पर काबू पा लेने से दमकल, पुलिस और क्षेत्रिय लोगों ने राहत की सांस ली है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत