सड़क सुरक्षा कार्यशाला आयोजित : बच्चों को सड़क सुरक्षा का दिया प्रशिक्षण

 



भीलवाड़ा । परिवहन विभाग तथा अरनव हीरो मोटर्स की तरफ से ट्रैफिक पार्क में बच्चों को सड़क सुरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया। इस कार्यशाला में मुख्य वक्ता जिला परिवहन अधिकारी  आरके चौधरी, परिवहन निरीक्षक  महेश कुमार पारीक व अरनव हीरो के  रामरतन गर्गं उपस्थित थे।
जिला परिवहन अधिकारी  आरके चौधरी ने बताया कि सडक सुरक्षा कार्यशाला में नर्सिंग कॉलेज के छात्र छात्राओं को वाहन चालक का प्रशिक्षण दिया गया। सड़क पर वाहन चलाते समय क्या सावधानियां बरतनी चाहिए क्या-क्या डाक्यूमेंट्स होने चाहिए और नहीं होने पर क्या जुर्माना हो सकता है इसकी समस्त जानकारियां दी गई। साथ ही सडक दुर्धटनाओ के मुख्य कारण तथा दुर्घटनाएं रोकने के उपाय बताए गए। उन्होंने कहा कि अधिकतर दुर्घटनाओं में वाहन चालक का व्यवहार ही जिम्मेदार होता है। मुख्य रूप से तेज गति से वाहन चलाने से दुर्घटनाएं होती है। यातायात नियमों की पालना न करने से दुर्घटनाएं होती है, वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग अवष्य करना चाहिए। इन साधनों का प्रयोग किसी के दबाव में ना आकर स्वविवेक से प्रेरित होकर ही करना चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान टू व्हीलर चलाने के लिए क्या-क्या बारीकियां ध्यान में रखनी चाहिए इसका डेमोंसट्रेशन भी दिया गया। 18 वर्ष के व्यस्को को वाहन चालन की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग देकर अभ्यास कराया गया तथा अरनव हीरो मोटर्स की तरफ से लर्निंग लाइसेंस बनाए जाने की कार्यवाही की गई।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत