मां का आरोप- बेटे हेमंत को मारकर बहू व उसके भाई ने लटकाया, पिछले साल हुई थी घटना, अब हत्या का केस हुआ दर्ज

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। अलवर जिले के एक युवक की सितंबर 2021 में यहां आरसी व्यास कॉलोनी में हुई मौत को उसकी मां ने हत्या बताया है। मृतक की मां ने पिछले दिनों इस संबंध में पुलिस अधीक्षक को एक रिपोर्ट भी दी, जिसमें हत्या का शक मृतक की पत्नी व साले पर जाहिर करते हुये कार्रवाई की गुहार लगाई थी। पुलिस अधीक्षक के आदेश से सुभाषनगर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है, जिसकी अभी जांच चल रही है।  
पुलिस सूत्रों के अनुसार, अलवर जिले में रहने वाली नारायणी देवी  ने पुलिस अधीक्षक, भीलवाड़ा को  6 जून को शिकायत दी। इस शिकायत के अनुसार, परिवादिया नारायणी का बेटा हेमंत   यहां आरसी व्यास कॉलोनी में 27 सितंबर 2021 को किराये से रहता था।27 सितंबर को ही हेमन्त वासु की मृत्यु कारित हुई । 
इसी दिन सुभाषनगर थाने में मर्ग रिपोर्ट 10/2021 मृतक की पत्नी खुशबू व उसके भाई आशीष ने दर्ज करवाई थी। नारायणी का कहना है कि उसे संदेह है कि पुत्रवधु खुशबु व उसके भाई आशीष ने परिवादिया के पुत्र हेमन्त  को मारकर लटकाया। परिवादिया व परिवार को इस बारे में सूचित नहीं किया। न ही लाश सुपुर्द की। हेमंत की लाश आशीष के सुपुर्द कर दी गई।  सुभाषनगर थाने में रिपोर्ट भी आशीष ने ही दी। आरोप है कि परिवादिया व परिवार वालो ने जांच पड़ताल की तो पता चला की हेमंत की पत्नी खुशबु व इसके भाई आशीष  परिवादिया के बेटे को फांसी पर लटका कर उसकी हत्या कर दी । हत्या के अपराध से बचने के लिए आशीष ने आपराधिक षडयंत्र रचकर एवं फर्जी तौर पर मृतक का भाई बनकर थाना सुभाषनगर में गलत रिपोर्ट पेश की है। परिवादिया का आरोप है कि उसके बेटे की सम्पत्ति हड़पने की नियत से आपराधिक यंत्र रचकर हत्या कर दी गई। परिवादिया ने उक्त प्रकरण को पुन: खुलवाने के लिए परिवादिया ने  जिला पुलिस अधीक्षक के साथ ही गृहमंत्री, अतिरिक्त पुलिस महानिदेक काइम ब्रांच जयंपुर में भी प्रार्थना पत्र दिये हैं।  
सुभाषनगर पुलिस का कहना है कि इस रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया था, जो अभी जांच में हैं। उधर, मृतक के भाई ने बीएचएन को दूरभाष पर बताया कि पुलिस ने इस मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं की है।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा