लव मैरिज के बाद प्रेमिका बयान से पलटी तो प्रेमी ने दी जान, पुलिस और एमएलए पर लगाए यह आरोप

 


  जोधपुर / एक प्रेमी ने आत्महत्या कर ली। मरने से पहले युवक ने चार पेज का सुसाइड नोट लिखा है। जिसमें उसने अपने माता-पिता से माफी मांगी और पुलिस सहित एक एमएलए पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। मामला सिर्फ प्यार का नहीं है। मृतक लक्ष्मण ने अपनी प्रेमिका से 15 अप्रैल को शादी भी कर ली थी। इसके बाद कोर्ट में युवती माता पिता के दबाव में अपने बयान से पलट गई। आखिर में उसने तंग आकर जान दे दी।    

शहर के भदवासिया क्षेत्र निवासी लक्ष्मण उर्फ लक्की की उसी इलाके में रहने वाली कविता उर्फ ट्विंकल नाम की युवती एक दूसरे से प्यार करते थे। 15 अप्रैल को दोनों ने कानपुर में शादी कर ली। इसके बाद दोनों वहीं रहने लगे। शादी की जानकारी लड़की के घर वालों को लगी तो वह कविता को लेकर अहमदाबाद चले गए।  लक्ष्मण भी कविता को लेने के लिए वहां पहुंच गया। 

इस दौरान कविता के परिवार और लक्ष्मण के बीच खूब विवाद हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को थाने ले आई। यहां कविता ने अपने माता पिता के दबाव में लक्ष्मण के खिलाफ बयान दे दिए। इसके बाद वह अपनी पत्नी कविता को लिए बिना ही जोधपुर आ गया। इसके बाद से वह परेशान था। मंगलवार को उसने आत्महत्या कर ली। इससे पहले उसने चार पेज का एक सुसाइड नोट लिखा है। 

लक्ष्मण के सुसाइड नोट की अहम बातें 
मैं जिसके लिए जिंदा था जब वो ही नहीं आ रही है तो मैं जिंदा रह कर क्या करूंगा। तेरे (कविता) घरवालों ने लेडी थानेदार भटनागर और अन्य पुलिस वालों को पैसे खिला रखे थे। एमएलए भी तुम्हारे घर वालों के सपोर्ट में था। तुम एक बार मेरा साथ देती और बयान नहीं बदलती तो मैं सबसे लड़ लेता। भागने के बाद जब पकड़े गए तो माता का थान थाने में ही बयान हुए थे। तुमने कहा, एक साल इंजतार करते हैं, उसके बाद मरते हैं। मुझे इतना इंतजार नहीं करना, मैं मर जाता हूं...। उसने अपने मां और पापा से भी माफी मांगी है। 

मैसेंजर पर भी हुई दोनों की बात 
लक्ष्मण ने चार पेज के सुसाइड नोट की तस्वीरे अपने फेसबुक अकाउंट से पोस्ट भी की है। साथ ही उसने मैसेंजर पर कविता से हुई बात के स्कीन शॉट भी शेयर किए है। मैसेंजर पर हुई बातचीत में लक्ष्मण ने कविता से उसके पास आने के लिए कहा, इस पर उसने लिखा- मैं कैसे तुम्हारे पास आ जाऊं, मेरे घरवाले मुझे रोक रहे हैं। मेरे पिता ने कहा है कि वो फांसी लगाकर जान दे देंगे। लक्ष्मण जबाव देते हुए कहता है कि तुम एक बार हिम्मत कर लो बाकी मैं सब मैनेज कर लूंगा। लक्ष्मण और कविता की बातचीत के स्कीन शॉट अब वायरल हो रहे हैं

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत