लुटेरी दुल्हन का फर्जी पिता अब आया गिरफ्त में, चार आरोपित पहले चढ़ चुके हैं पुलिस के हत्थे
भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल। एक ग्रामीण को जाल में फांसकर उससे 2 लाख 40 हजार रुपये व गहने लेने के बाद शादी करने और एक सप्ताह के भीतर घर से गहने लेकर रफूचक्कर होने वाली लुटेरी दुल्हन का फर्जी पिता कालूसिंह राव राजपूत भी आखिरी आरोपित के रुप में पुलिस के हत्थे चढ़ गया। बता दें कि मामले में फर्जी दुल्हन सहित चार आरोपित पहले गिरफ्तार हो चुके हैं। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें