गंगापुर में गहराने लगा जल संकट, चार दिन में मिल रहा है पानी, परेशान बाशिंदों को करनी पड़ रही है मशक्कत

 


 गंगापुर सुरेश शर्मा। गंगापुर कस्बे में पेयजल संकट गहराने लगा है। शनिवार को जलदाय विभाग ने 5 दिन बाद शनिवार सुबह पानी की सप्लाई की, लेकिन प्रेशर नहीं होने से नलों में बूंद-बूंद कर पानी आया। कई घरों तक तो पानी भी नहीं पहुंच पाया, जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई। लोग पानी के लिए जद्दोजहद करते नजर आये। कस्बे के बाशिंदों की माने तो यहां चार से पांच दिन में पेयजल सप्लाई हो रही है। इससे जनता खासी परेशान है।  

गंगापुर वार्ड नंबर 24 के  किशनलाल रेगर व  रमेश आदि ने बीएचएन को बताया कि जलदाय विभाग की ओर से 5 दिन के बाद शनिवार को मोहल्ले में पेयजल की सप्लाई के लिए पानी दिया गया। मोहल्ले में पानी का प्रेशर कम होने के कारण अधिकांश मोहल्लों के नलों में पानी की एक बूंद भी नहीं आ रही है। यह स्थिति पिछले एक महीने से बनी है, जब मोहल्ले में पीने के पानी की सप्लाई नहीं होने से मोहल्ले वासियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या को लेकर पूर्व में यहां के बाशिंदों ने लिखित व मौखिक में जलदाय विभाग के आला अधिकारियों को शिकायत की गई। पेयजल सप्लाई की लाइन को दुरुस्त करने का आश्वासन भी दिया गया। लेकिन एक महीना बीत जाने के बावजूद भी जलदाय विभाग के कर्मचारियों द्वारा  लाइन को दुरुस्त नहीं किया गया। जिसका खामियाजा मोहल्लेवासियों को भुगतना पड़ रहा है। मोहल्ले वासियों को पनघट व अन्य स्थानों से पीने के पानी का जुगाड़ करना पड़ रहा है।बता दें कि गंगापुर कस्बे में चंबल परियोजना से पेयजल की सप्लाई की जा रही है। फिर भी कई मोहल्लों में नलों से पीने का पानी नहीं पहुंच रहा है। इसके चलते लोगों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
 किशन लाल रेगर ने बताया कि वार्ड नंबर 24 मुख्य सड़क से ऊपर की ओर मोहल्लों में पेयजल की सप्लाई लंबे समय से नहीं हो पा रही है। अधिकारियों को शिकायत भी की गई लेकिन आश्वासन ही मिला। 
वही जलदाय विभाग के सहायक अभियंता बक्षुराम गुर्जर ने बताया कि रेगर मोहल्ला वार्ड नंबर 24 में ऊपर के मोहल्लों में पानी नहीं पहुंचने की शिकायत मिली है। अति शीघ्र लाइन को दुरुस्त करवा कर ऊपर के मोहल्लों में भी पेयजल सप्लाई शुरु की जायेगी। 

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत