मोबाइल टावर से साढ़े तेरह घंटे बाद नीचे उतरा भाजपा नगर अध्यक्ष

 


 भीलवाड़ा बीएचएन।  जहाजपुर के भाजपा नगर अध्यक्ष भैरूलाल टांक गुुरुवार देर रात टावर से नीचे उतर आये। टांक,  जहाजपुर में चिकित्सा सुविधा,नगर पालिका में पट्टे और सफाई कार्य, टूटी सड़कों की मरम्मत, वीडीओ के पद भरने, बिजली समस्या, क्षेत्र में हो रहे अतिक्रमण सहित 18 मांगों को लेकर सुबह दस बजे  नगर पालिका परिसर स्थित टावर पर चढ गये थे, जो करीब साढ़े तेरह घंटे टावर पर रहे। इससे पहले टांक को नीचे उतरने के लिए दिनभर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मनाते रहे। पुलिस समाचार लिखे जाने तक टांक को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए जहाजपुर अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रही थी। 
जहाजपुर थाना प्रभारी राजकुमार नायक ने बीएचएन को बताया कि जहाजपुर भाजपा के नगर अध्यक्ष भैरूलाल टांक गुरुवार सुबह करीब दस बजे कस्बे में ही स्थित मोबाइल टावर पर चढ़ गये। हाथों-हाथ इसकी किसी को भनक नहीं लगी। सूचना पर एसडीएम दामोदर सिंह, डीएसपी महावीर शर्मा व थाना प्रभारी नायक भी मौके पर पहुंचे। सभी अधिकारी टावर पर चढ़े टांक को समझाने की रह-रह कर दिनभर कोशिश  करते रहे।  इस समझाइश का असर साढ़े तेरह घंटे बाद रात साढ़े ग्यारह बजे हुआ। इसके बाद टांक टावर से नीचे उतर आये।  टांक को समाचार लिखे जाने तक रात 12 बजे मेडिकल के लिए जहाजपुर अस्पताल ले जाने की तैयारी में थी। 
बता दें कि इससे पहले भी भैंरूलाल टांक  22 सितंबर 2021 को भी अपनी मांगों को लेकर टावर पर चढ़ गए थे। मांगों को पूरा करने के आश्वासन के बाद उन्हें नीचे उतारा जा सका था। 
ये मांगे थी टांक की
भाजपा नगर अध्यक्ष टांक ने राज्यपाल के नाम अपना मांग- पत्र भी टावर पर चढऩे से पहले तैयार किया था। यह मांग पत्रं  जहाजपुर की जनता की समस्याओं को लेकर है। टांक ने जहाजपुर में चिकित्सा सुविधा, नगर पालिका में पट्टे और सफाई कार्य, टूटी सड़कों को सही करवाने, वीडीओ के पद भरने, बिजली समस्या, क्षेत्र में हो रहे अतिक्रमण सहित 18 मांगे रखी है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज