मोबाइल टावर से साढ़े तेरह घंटे बाद नीचे उतरा भाजपा नगर अध्यक्ष

 


 भीलवाड़ा बीएचएन।  जहाजपुर के भाजपा नगर अध्यक्ष भैरूलाल टांक गुुरुवार देर रात टावर से नीचे उतर आये। टांक,  जहाजपुर में चिकित्सा सुविधा,नगर पालिका में पट्टे और सफाई कार्य, टूटी सड़कों की मरम्मत, वीडीओ के पद भरने, बिजली समस्या, क्षेत्र में हो रहे अतिक्रमण सहित 18 मांगों को लेकर सुबह दस बजे  नगर पालिका परिसर स्थित टावर पर चढ गये थे, जो करीब साढ़े तेरह घंटे टावर पर रहे। इससे पहले टांक को नीचे उतरने के लिए दिनभर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मनाते रहे। पुलिस समाचार लिखे जाने तक टांक को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए जहाजपुर अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रही थी। 
जहाजपुर थाना प्रभारी राजकुमार नायक ने बीएचएन को बताया कि जहाजपुर भाजपा के नगर अध्यक्ष भैरूलाल टांक गुरुवार सुबह करीब दस बजे कस्बे में ही स्थित मोबाइल टावर पर चढ़ गये। हाथों-हाथ इसकी किसी को भनक नहीं लगी। सूचना पर एसडीएम दामोदर सिंह, डीएसपी महावीर शर्मा व थाना प्रभारी नायक भी मौके पर पहुंचे। सभी अधिकारी टावर पर चढ़े टांक को समझाने की रह-रह कर दिनभर कोशिश  करते रहे।  इस समझाइश का असर साढ़े तेरह घंटे बाद रात साढ़े ग्यारह बजे हुआ। इसके बाद टांक टावर से नीचे उतर आये।  टांक को समाचार लिखे जाने तक रात 12 बजे मेडिकल के लिए जहाजपुर अस्पताल ले जाने की तैयारी में थी। 
बता दें कि इससे पहले भी भैंरूलाल टांक  22 सितंबर 2021 को भी अपनी मांगों को लेकर टावर पर चढ़ गए थे। मांगों को पूरा करने के आश्वासन के बाद उन्हें नीचे उतारा जा सका था। 
ये मांगे थी टांक की
भाजपा नगर अध्यक्ष टांक ने राज्यपाल के नाम अपना मांग- पत्र भी टावर पर चढऩे से पहले तैयार किया था। यह मांग पत्रं  जहाजपुर की जनता की समस्याओं को लेकर है। टांक ने जहाजपुर में चिकित्सा सुविधा, नगर पालिका में पट्टे और सफाई कार्य, टूटी सड़कों को सही करवाने, वीडीओ के पद भरने, बिजली समस्या, क्षेत्र में हो रहे अतिक्रमण सहित 18 मांगे रखी है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत

भीलवाड़ा से गिरफ्तार हनी गर्ल जोया, देवास ले गई पुलिस, 3 दिन के रिमांड पर

गुर्जर ने सांवरिया जी के लिए हेलीकॉप्टर से भरी उड़ान

तलवार उठाई और नौ साल की चचेरी बहन का सिर धड़ से कर दिया अलग

पत्नी पीहर गई थी, बेटी को स्कूल छोडऩे के बाद फंदे पर झूल गया रेडीमेड कपड़ा व्यापारी