मोबाइल टावर से साढ़े तेरह घंटे बाद नीचे उतरा भाजपा नगर अध्यक्ष
भीलवाड़ा बीएचएन। जहाजपुर के भाजपा नगर अध्यक्ष भैरूलाल टांक गुुरुवार देर रात टावर से नीचे उतर आये। टांक, जहाजपुर में चिकित्सा सुविधा,नगर पालिका में पट्टे और सफाई कार्य, टूटी सड़कों की मरम्मत, वीडीओ के पद भरने, बिजली समस्या, क्षेत्र में हो रहे अतिक्रमण सहित 18 मांगों को लेकर सुबह दस बजे नगर पालिका परिसर स्थित टावर पर चढ गये थे, जो करीब साढ़े तेरह घंटे टावर पर रहे। इससे पहले टांक को नीचे उतरने के लिए दिनभर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मनाते रहे। पुलिस समाचार लिखे जाने तक टांक को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए जहाजपुर अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रही थी। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें