महाराष्ट्र में आज होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

 

मुंबई में बुधवार को अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में बादल छाए रहेंगे और भारी बारिश की संभावना है.

 महाराष्ट्र में बारिश का दौर लगातार जारी है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग  के अनुसार बुधवार को भी मुंबई सहित कई जगहों पर आसमान में बादल छाए रहेंगे और भारी बारिश के आसार हैं. वहीं रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 5 दिनों तक इससे राहत की संभावना नहीं है. दूसरी तरफ महाराष्ट्र में वायु गुणवत्ता सूचकांक अधिकतर शहरों में 'अच्छा से संतोषजनक' श्रेणी में रिकॉर्ड हो रहा है. आइये जानते हैं कि बुधवार को महाराष्ट्र के प्रमुख जिलों में मौसम कैसा रहेगा?

मुंबई मौसम 

मुंबई में बुधवार को अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में बादल छाए रहेंगे और भारी बारिश की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 21 दर्ज किया गया है.

पुणे मौसम 

पुणे में अधिकतम तापमान 29 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बादल छाए रहेंगे और सामान्य बारिश के आसार हैं. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 53 दर्ज किया गया है.

नागपुर मौसम

नागपुर में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 53 है, जो 'संतोषजनक' श्रेणी में आता है.

नासिक मौसम 

नासिक में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बादल छाए रहेंगे और सामान्य बारिश की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 49 है.

औरंगाबाद मौसम

औरंगाबाद में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी मौसम नासिक जैसा रहने वाला है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 93 है.

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा