पवन हत्याकांड- सुनील डूडी तीन साथियों के साथ कोर्ट में पेश, चारो को जेल भेजा

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा के रायला पुलिस स्टेशन के कांस्टेबल पवन चौधरी हत्याकांड व डोडा-चूरा तस्करी मामले में गिरफ्तार चार आरोपितों को पुलिस ने सोमवार को रिमांड खत्म होने से गुलाबपुरा कोर्ट में पेश किया, जहां से इन सभी को जेल भिजवा दिया गया। 
मामले की जांच कर रही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शाहपुरा चंचल मिश्रा ने बीएचएन को बताया कि रायला थाने के कांस्टेबल पवन चौधरी की गोली मारकर हत्या करने व डोडा-चूरा तस्करी के मामले में पुलिस ने पिछले दिनों सुनील डूडी, नेताराम विश्नौई, रामदेव जाट व प्रकाश कांवा को पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट के तहत अलग-अलग जेलों से गिरफ्तार किया था। पुलिस ने इन सभी को 6 जून तक पुलिस रिमांड पर लिया था। इस दौरान इन बदमाशों से पुलिस ने उस स्थान की तस्दीक करवाई जहां इन्होंने डोडा-चूरा खरीद-फरोख्त की योजना बनाई। इसके अलावा एमपी में ही उस स्थान की भी तस्दीक करवाई गई, जहां सुनी डूडी और राजू फौजी की दोनों गैंग साथ हुई थी। पुलिस ने पूछताछ और मौका तस्दीक के बाद सोमवार को रिमांड खत्म होने पर इन चारों बदमाशों को अदालत में पेश किया, जहां से इन्हें जेल भेज दिया गया। बता दें कि राजू फौजी व सुनील डूडी की गैंग ने मादक पदार्थ की तस्करी करने के दौरान 10 अप्रैल 2021 की रात कोटड़ी थाने के औंकार रायका व रायला थाने के पवन चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना