VIDEO शशि व मोंटी की हत्या की साजिश नाकाम, हिस्ट्रीशीटर सहित चार गिरफ्तार, हथियार बरामद


 


भीलवाड़ा BHN
सुभाषनगर थाना पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर मोंटी भांभी और शशि गवारिया की हत्या की साजिश रचते हुए हिस्ट्रीशीटर सहित चार युवकों को गिरफ्तार कर चाकू सहित अन्य हथियार बरामद किए हैं। इन दो गुटों के बीच क्षेत्राधिकार को लेकर रंजिश चल रही है।
पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू ने बताया कि शहर में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए एएसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी के नेतृत्व और वृत्ताधिकारी सदर रामचंद्र चौधरी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया है। इस टीम में थानाप्रभारी मनोज कुमार, एसआई भंवरलाल, एएसआई सुरेशचंद्र, कांस्टेबल लोकेश, कमलेश, शंभु, पंकज को शामिल किया गया। टीम ने आज सूचना संकलन किया जिसमें सूचना मिली कि सुभाषनगर थाना क्षेत्र में आदतन अपराधी व हिस्ट्रीशीटर मोंटी भांभी, शशि गवारिया व हिस्ट्रीशीटर ईश्वर उर्फ ईशू, गोविंद व ओमप्रकाश के बीच जेल में रहने के दौरान आपसी रंजिश हो गई। इसी रंजिश के चलते आदतन अपराधी ईश्वर उर्फ ईशू, गोविंद, कमल, राहुल नायक, संदीप सिंह राणावत, पालड़ी रोड हरिजन बस्ती स्थित खाली भूखंड में हथियारों सहित जमा होकर आदतन अपराधी मोंटी भांभी व शशि गवारिया की हत्या की साजिश रचते हुए को टीम ने दबिश देकर हिस्ट्रीशीटर ईश्वर उर्फ ईशू, उसके साथी कमल, राहुल नायक व संदीप सिंह राणावत को गिरफ्तार किया गया। ईश्वर के कब्जे से तलवार व चाकू, कमल से तलवार, राहुल नायक से फरसा पाइप, संदीप सिंह से फरसा व पाइप जब्त किया गया। वहीं एचएस गोविंद पुलिस के आने की भनक लगने से फरार हो गया। सभी चारों को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज कर लिया गया। पुलिस गोविंद की तलाश कर रही है। पकड़े गए लोगों में ईश्वर उर्फ ईशू पुत्र गोपाल निवासी छोटी पुलिया, पालड़ी रोड हरिजन बस्ती आरसी व्यास, कमल कोठियान पुत्र रमेश कोठियान, अंबेडकर कॉलोनी, राहुल पुत्र दामोदर नायक व संदीप सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह राणावत निवासी हीरा फैक्ट्री के पास सुभाष नगर शामिल हैं। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा