अग्निपथ के विरोध में उग्र प्रदर्शन- ट्रेन इंजन व पुलिस पर पथराव
चित्तौड़गढ़. सेना की तैयारी कर रहे युवाओं ने 'अग्निपथ' योजना के विरोध में शुक्रवार को कलेक्ट्री चौराहे पर विरोध-प्रदर्शन किया। देखते ही देखते प्रदर्शन हिंसक हो गया। युवा प्रदर्शन करते-करते रेलवे की तरफ जा घुसे और इंजन पर पथराव कर दिया। इस दौरान पुलिस पर भी पथराव किया। केंद्र सरकार द्वारा हाल ही घोषित नई सैन्य भर्ती योजना के खिलाफ देश के कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन हुआ। आर्मी, नेवी और वायुसेना में भर्ती के लिए सरकार की नई योजना 'अग्निपथ' के विरोध में युवाओं द्वारा हिंसक प्रदर्शन किया जा रहा था। पहले कई युवा कलेक्ट्री चौराहे पर एकत्रित हुए वहां सड़क के बीचों बीच केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। युवाओं की भीड़ देखकर भारी पुलिस बल मौजूद रहा। एडिशनल एसपी कैलाश सांदू, डिप्टी चित्तौड़गढ़ बुद्धराज ने युवाओं को समझाया। कलेक्ट्री चौराहे पर विरोध-प्रदर्शन करते-करते उत्तेजित युवा मुख्य डाकघर के रास्ते से होते हुए रेलवे स्टेशन के अंदर घुस गए और वहां इंजन पर पथराव शुरू कर दिया। पुलिस ने युवाओं को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस पर भी पथराव शुरू कर दिया। पथराव से बचने के लिए पुलिस टीम भी दूर हट गई। कुछ देर बाद यहां कुछ युवाओं को हिरासत में ले लिया गया जबकि युवा दूसरी तरफ भाग निकले। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें