VIDEO चैकअप के बाद मरीज को ले जा रही ईको वैन भभकी, सतर्कता से बची एक ही परिवार के चार लोगों की जान


 

भीलवाड़ा BHN
शहर के एक निजी हॉस्पिटल में चैकअप के बाद मरीज को लेकर अपने गांव जा रहे एक परिवार की ईको वैन भदालीखेड़ा चौराहे के नजदीक अचानक भभक उठी। घटना के वक्त ईको वैन में एक महिला सहित चार लोग सवार थे। गनीमत यह रही कि समय रहते आग का पता चल गया और सतर्कता से चारों ही लोगों की जान बच गई। उधर, भीषण आग से हाइवे पर अफरा-तफरी मच गई। दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। वहीं आगजनी के बाद हाइवे पर कुछ देर के लिए जाम भी लग गया जिसे मांडल चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खुलवा दिया।
मांडल चौकी के कैलाशचंद्र ने बीएचएन को बताया कि बदनौर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुरा कोटड़ा निवासी हेम सिंह पुत्र रतन सिंह की तबीयत खराब होने से उसे मामा का बेटा पप्पू सिंह सहित अन्य परिजन ईको वैन से जांच के लिए भीलवाड़ा स्थित एक निजी अस्पताल लाए थे। दोपहर में चारों सदस्य ईको वैन से अपने गांव के लिए ईको वैन से रवाना हुए। यह वैन भीलवाड़ा शहर से बाहर निकलकर भदालीखेड़ा चौराहे पर पहुंची थी कि अचानक वैन में आग लग गई। चालक पप्पू सिंह ने सतर्कता बरतते हुए वैन को खड़ा कर दिया और इसके बाद वैन में सवार बीमार 
हेम सिंह व महिला रिश्तेदार सहित सभी चार लोग बाहर निकल आए। इसके साथ ही वैन में उठी आग की लपटों ने विकराल रूप ले लिया। देखते ही देखते वैन धूं-धूं कर जल गई। इस बीच सूचना मिलने पर दीवान अनिल, कैलाश और जयप्रकाश मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और दमकल को सूचना दी। इसके बाद कंचन फैक्ट्री व जिला मुख्यालय से नगर परिषद की दो दमकलें मौके पर पहुंची जिनकी मदद से आग पर काबू पा लिया गया। उधर, इस घटना के चलते हाइवे पर कुछ देर के लिए जाम भी लगा जिसे पुलिस ने खुलवा दिया। आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है वहीं पीडि़त लोग एक अन्य वाहन से अपने गांव के लिए रवाना हो गए।   
 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना