मुस्लिम समुदाय ने किया कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, नुपूर शर्मा सहित टीवी चैनल प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग

 

भीलवाड़ा BHN

एक टीवी चैनल पर डिबेट के दौरान पैगंबर साहब पर की गई अभद्र टिप्पणियों के विरोध में शुक्रवार को मुस्लिम समुदाय की ओर से जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। इससे पूर्व मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों लोग रैली के रूप में नारेबाजी करते हुए जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे।
सलमा सिलावट के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि एक टीवी चैनल पर डिबेट के दौरान नुपूर शर्मा ने पैगंबर साहब पर अभद्र टिप्पणियां की। इस दौरान चैनल प्रबंधन की ओर से भी नुपूर को रोकने का प्रयास नहीं किया गया। नुपूर शर्मा की टिप्पणियों से मुस्लिम समुदाय की भावना को ठेस पहुंची है। सलमा ने आरोप लगाया कि नुपूर शर्मा ने दो संप्रदायों के बीच द्वेषता फैलाने का कार्य किया है। ऐसे में नुपूर शर्मा सहित टीवी चैनल के एंकर और प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। रैली में पुर और गांधीनगर से भी बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के महिलाओं बच्चों सहित लोग शामिल हुए। इनके साथ दलित समाज के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।

ईडी के खिलाफ भी नारेबाजी
रैली में आए पीएफआई कार्यकर्ताओं ने ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) के खिलाफ नारेबाजी की। ईडी की ओर से पीएफआई के खिलाफ की गई कार्रवाई के विरोध में प्रदर्शन करते हुए कार्यकर्ताओं ने मांग की कि ईडी की कार्रवाई को निरस्त किया जाए।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत