महाराणा प्रताप के आदर्शो पर चलें- डॉ जोशी

 


राजसमन्द राव दिलीप सिंह

ख़मनोर में  विधानसभा अध्यक्ष डॉ सी पी जोशी ने कहा कि महाराणा प्र्रताप के आदर्शा पर चलकर हम जीवन में आगे बढ सकते है उन्होंने कहा कि उनके त्याग बलिदान व मातृभूमि के प्रति प्रेम, समर्पण से देश मजबूत और सुरक्षित रहेगा। विधानसभा अध्यक्ष डॉ जोशी आज गुरूवार को पंचायत समिति खमनोर की हल्दी घाटी शाहीबाग  में आयोजित  महाराणा प्रताप की जयन्ती के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय समारोह 2 से 4 जून   के आज प्रथम दिवस के शुभांरभ  अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में  उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि महाराणा प्रताप का जीवन महान था और उनके जीवन से हम बहुत कुछ सीख सकते है जैसे कि उनका कुशल नेतृत्व था वह हम सीख सकते है। ये कुशल नेतृत्व हमे  लोकतंत्र में भी  आगे ले जा सकता है यदि कुशल नेतृत्व के गुण हो तो जनप्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्र में सबको साथ लेकर आगे बढ सकता है और सबको साथ लेकर चल सकता है। 

इससे पहले कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन किया गया और विधिवत रूप से तीन दिवसीय जयन्ती समारोह की मुख्य अतिथि ने  उदघाटन की घोषणा की ।इस अवसर पर आये हुये अतिथियों का स्वागत किया गया । व अन्य वक्ताओं ने भी समारोह को सम्बोधित किया । इस अवसर पर कार्यक्रम में  कार्यक्रम में  प्रधान भेरूलाल वीरवाल, उप प्रधान वैभवराज, उपखंड अधिकारी अभिषेक गोयल,देलवाडा प्रधान कश्नी गमेती , समाजसेवी देवकीनन्दन गुर्जर आयोजन कर्ता के पदाधिकारी और आमजन मौजूद रहे। 

ख़मनोर

विधानसभा अध्यक्ष डा सी पी जोशी ने  बुधवार को देर शाम   जिले में  खमनोर के मचीन्द में दो दिवसीय  महाराण प्रताप जयन्ती के अवसर पर दो दिवसीय मेला व पुरूस्कार वितरण एवं समापन समारोह में  शिरकत की  और पुरूस्कार वितरण किये। उन्होंने इस अवसर पर  महाराणा प्रताप के त्याग और बलिदान को याद करते हुये उनके पदचिन्हों ंपर चलने पर बल दिया । उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप ने अपने देश के लिये त्याग की और रक्षा की उसको देखते हुये हमे उनके जैसे महापुरूषों से प्रेरणा लेनी चाहिये।   उन्होंने कहा कि मचींद का विकास होगा और क्षेत्र के लिये हमने बारह करोड रूपये  की स्वीकृति करवायी है जिसमें  से कार्य करवाये  जा रहे है । इस अवसर पर मंचासीन अतिथियो द्वारा  उनका  स्वागत किया गया और  स्थानीय पंचायत के प्रतिनिधियों ने अपना उदबोधन दिया । इस अवसर पर अतिथियों ने विजेताओं को पुरुस्कार वितरण किया । कार्यक्रम में  प्रधान भेरूलाल वीरवाल, उप प्रधान वैभवराज, पूर्व प्रधान पुरुषोत्तम माली , मचिंद उपसरपंच दीपक सोनी भी स्थानीय सरपंच अम्बा कुमारी उपस्थित रहे। उपखंड अधिकारी अभिषेक गोयल, उप अधीक्षक छगन राजपुरोहित, तहसीलदार सुरेश मेहता, विकास अधिकारी नीता पारीक, थानाधिकारी नवलकिशोर व बडी संख्या में ग्रामीण  खिलाडी  आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा