अनुसूचित जाति मोर्चा नगर मंडल की बैठक संपन्न
चित्तौड़गढ़ । भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा चित्तौड़गढ़ नगर मंडल की बैठक बुधवार को भाजपा नगर अध्यक्ष सागर सोनी के निर्देशानुसार मोर्चा प्रभारी प्रभारी भाजपा नगर महामंत्री एडवोकेट ओम प्रकाश शर्मा के आतिथ्य में संपन्न हुई । ऐसी मोर्चा नगर अध्यक्ष एडवोकेट सुनील रजक की अध्यक्षता में जिला आईटी प्रमुख राजेश मोची, एससी मोर्चा नगर महामंत्री ,जीवन कोदली, उदय लाल धोबी ने भी अपने विचार रखें बैठक में मोर्चे की बूथ अध्यक्ष व बूथ स्तर की कार्यकारिणी कि शीघ्र घोषणा व संगठन के कार्यों पर चर्चा हुई तथा सेवा सुशासन और गरीब कल्याण की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने के कार्यों पर विस्तृत चर्चा की गई साथ ही मन की बात कार्यक्रम को बूथ स्थर पर करने तक कार्यकर्ताओं को बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने का आग्रह किया जिसमें मोर्चा नगर उपाध्यक्ष जसवंत आमेरिया,देवराज बेनीवाल, पंकज रेगर,नगर मंत्री,सुरेशनायक,अर्जुन ढोली, लोकेश नकवाल,प्रवक्ता पंकज खटीक, आई टी प्रभारी राजेन्द्र खटीक,मन की बात प्रभारी घर्मेश मेघवाल,दीपक गोवली,राज रजक,रितिक जाटल,दीपक जाटल,रतन सालवी,आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे । | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें