शहर से चोरी कर बैचने के लिए गुजरात ले गये कार, पुलिस ने दो को दबोचा, कार बरामद की

 


 भीलवाड़ा विजय गढ़वाल। शहर की शाम की सब्जी मंडी में स्थित एक व्यवसायिक स्थल के बाहर से चोरी गई कार कोतवाली पुलिस ने गुजरात से बरामद कर ली। इस मामले में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। 
कोतवाल सूर्यभान सिंह ने बीएचएन को बताया कि 08 जून 2022 को आजाद मोहल्ला निवासी पराग पुत्र महेंद्र शर्मा शर्मा रिपोर्ट दी कि 6 जून को परिवादी की कार सेशन कोर्ट के पीछे खड़ी थी। यह कार अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गये। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की। जांच के बाद इस मामले में पुलिस ने शंभुगढ़ थाने के लक्ष्मीपुरा निवासी रमेश नाथ 24 पुत्र शिवनाथ योगी व जालमपुरा निवासी वेदराज 24 पुत्र नारायणलाल जाट को गिरफ्तार किया है।  इस कार्रवाई को सीओ सिटी नरेंद्र दायमा के निकटतम सुपरविजन में गठित टीम में शामिल सीआई सूर्यभान सिंह, दीवान मनोहर लाल, धीरज शर्मा, रामकुमार, प्रदीप कुमार ने अंजाम दिया। 
 
कड़ी मेहनत कर गुजरात तक पहुंची पुलिस 
पुलिस का कहना है कि जांच अधिकारी दीवान मनोहर लाल के नेतृत्व में गठित टीम कड़ी मेहनत करते हुये तकनिकी सहायता के आधार पर चोरी गई कार की तलाश के लिए प्रयास में जुटी रही। चोरों तक पहुंचने के लिए आसूचना संकलित की गई। मुखबिरों की मदद ली गई। इस दौरान पता चला कि कार गुजरात की ओर ले जाई गई। इसके बाद पुलिस टीम ने गुजरात की ओर रुख किया। 

रमेश चला रहा था चोरी की कार
दीवान मनोहर ने बताया कि चोरी गई कार की तलाश में पुलिस टीम जब गुजरात पहुंची तो उसे वहां रमेश चोरी की यह कार चलाता मिला। इसके बाद पुलिस ने रमेश की सूचना पर उसके साथी वेदराज जाट को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों ने कबूल किया है कि उन्होंने रैकी करने के बाद रात के समय यह कार चोरी की थी। बैचने के लिए वे इस कार को गुजरात ले गये।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना