VIDEO पप्पू हत्याकांड: करेड़ा पुलिस के हाथ दूसरे दिन भी खाली, नहीं लगा कातिलों का सुराग, पांच दिन में गिरफ्तारी नहीं तो आंदोलन


 


करेड़ा अशोक श्रोत्रिय
करेड़ा क्षेत्र में गुरुवार की शाम गला रेतकर की गई युवक की हत्या के मामले में शुक्रवार को दूसरे दिन भी कातिलों का कोई सुराग करेड़ा पुलिस के हाथ नहीं लग पाया। वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है। इस बीच आज सीएचसी करेड़ा में युवक के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। उधर, मृतक के चाचा की रिपोर्ट पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है वहीं भील समाज ने पुलिस से पांच दिन में हत्या का राजफाश कर कातिलों को गिरफ्तार करने की मांग की है।
को गिरफ्तार करने की मांग की है। मांग पूरी नहीं होने पर समाज की ओर से आंदोलन करने की चेतावनी भी ज्ञापन में दी गई है।
गौरतलब है कि करेड़ा-भीम मार्ग पर गुरुवार शाम मुख्य सड़क से करीब 100-150 मीटर की दूरी पर स्थित खेतों की पगडंडी पर एक युवक को खेतों से घर लौट रही महिलाओं ने पड़ा देखा। युवक लहूलुहान था।  महिलाओं ने करीब जाकर देखा तो युवक के गले से खून निकल रहा था। युवक का गला रेता हुआ था। ग्रामीणों ने इसकी सूचना थाणां सरपंच शिवलाल गुर्जर को दी। सरपंच गुर्जर मौके पर पहुंचे और पुलिस को फोन किया। इस पर करेड़ा थानाधिकारी जसवंत सिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने युवक की पहचान थाणां पंचायत के नीलवा (भीलों का बाडिय़ा) निवासी पप्पूलाल 40 पुत्र घीसूलाल भील के रूप में की। बताया गया है कि पप्पूलाल मजदूरी करता था। मृतक का गांव घटनास्थल से दो किमी दूर ही है। पुलिस की सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंचे हैं। परिजनों ने पुलिस को बताया कि पप्पूलाल दोपहर में ही घर से निकला था। उधर, देर शाम आसींद पुलिस उपाधीक्षक लक्ष्मणराम भाकर भी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव मौके पर ही रखकर साक्ष्य जुटाये। इसके बाद देर रात शव को करेड़ा अस्पताल के शवगृह भिजवा दिया गया, जहां शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। इस संबंध में शुक्रवार को मृतक के चाचा ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है। उधर, भील समाज विकास समिति के बैनर तले थानाधिकारी को ज्ञापन देकर पांच दिन में हत्या का राजफाश कर हत्यारों की गिरफ्तारी और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की गई है। ज्ञापन में कहा गया है कि तय मियाद में मांगें पूरी नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज