विधायक मेघवाल एक ही समय पर दो बैठकें रखने से बिफरे

 


भीलवाड़ा । जिला परिषद में आज एक ही समय पर दो बैठकें रखने से विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और शाहपुरा विधायक कैलाश मेघवाल बिफर गए और उन्होंने जिला कलेक्टर से पहले जिला परिषद की बैठक कराने को कहा। कलेक्टर ने तर्क देना चाहा लेकिन मेघवाल ने उनकी एक नहीं सुनी और यहां तक कह दिया कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो उनके लिए भारी पड़ेगा।
मंगलवार को जिला परिषद सभागार में जिला परिषद की साधारण सभा और कृषि आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन एक ही वक्त पर रख लिया। इस पर मेघवाल ने कहा कि पहले जिला परिषद की बैठक होगी, दूसरी बैठक बाद में करना लेकिन कलेक्टर आशीष मोदी ने तर्क देना चाहा तो मेघवाल बिफर गए और उन्होंने कहा कि पहले जिला परिषद की बैठक ही होगी और अगर ऐसा नहीं हुआ तो यह भारी पड़ेगा। बाद में जिला कलेक्टर ने जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक शुरू करवाई जिसके बाद माहौल शांत हुआ। बैठक में विभिन्न विभागों की प्रगति की समीक्षा की गई। 
जिला प्रमुख बरजी देवी की अध्यक्षता में हुई जिला परिषद की साधारण सभा में अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) राजेश गोयल, जिला परिषद सीईओ शिल्पा सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्रेयी सहित सभी विभागों के अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत