गैंगवार में घायल गैंगस्टर मुख्तार मलिक की अस्पताल में मौत

 


राजस्थान  में दो दिन पहले हुए गैंगवार में घायल भोपाल के फरार गैंगस्टर मुख्तार मलिक की मौत हो गई. घायल मुख्तार के मिलने पर ग्रामीणों ने पुलिस  को सूचना दी थी. पुलिस ने मुख्तार को अस्पताल में भर्ती कराया था. शुक्रवार सुबह 10 बजे उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया. मुख्तार मलिक रायसेन जिले के गोहरगंज का रहने वाला था. मध्य प्रदेश के रायसेन और भोपाल   समेत एमपी और यूपी के कई जिलों में उसके ऊपर 58 से ज्यादा मामले दर्ज थे.

पुलिस ने क्या जानकारी दी

झालावाड़ के डीएसपी गिरधर सिंह ने बताया कि मुख्तार मलिक नदी से करीब 1 किलोमीटर दूर जंगल में घायल मिला था. मुख्तार की राजस्थान के बंटी गैंग से गैंगवार हुई थी. दोनों गैंग के बीच भीमसागर बांध के कैचमेंट एरिया में मछली पकड़ने को लेकर विवाद हुआ था. दोनों गैंग के बीच फायरिंग हुई. गैंगवार में मुख्तार गैंग के एक गुर्गे की मौत हो गई थी. वहीं, मुख्तार समेत उसका राइट हैंड विक्की वाहिद घायल था.

पुलिस के मुताबिक, भीमसागर बांध के नदी क्षेत्र में मछलियां पकड़ने का ठेका भोपाल निवासी मुख्तार मलिक ने ले रखा था. मंगलवार देर रात मुख्तार मलिक 11 मजदूरों के साथ कांस खेड़ली के पास कम गहरे पानी में नाव से पेट्रोलिंग कर रहा था. इसी दौरान गांव के रहने वाले मछुआरों से कहासुनी हो गई. इस दौरान दोनों ओर से हुई गोलीबारी हुई. इसमें घायल मुख्तार और उसके एक साथी की मौत हो गई. खबर लगते ही बड़ी संख्या में मुख्तार के परिजन गौहरगंज से राजस्थान के झालावाड़ रवाना हो गए.

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना