मॉस किचन से बाल श्रमिक को कराया मुक्त, मालिक पर एफआईआर दर्ज

 


 भीलवाड़ा बीएचएन।  मानव तस्करी विरोधी यूनिट ने रिलायंस मॉल स्थित मॉम्स किचन पर आकस्मिक जांच कर बाल श्रमिक को मुक्त करवाया है। उत्तरप्रदेश का यह बालक किचन में  चाप फ्राई करते मिला था। यूनिट के उप निरीक्षक विजय सिंह ने मॉस किचन के मालिक के खिलाफ प्रताप नगर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। 
व्रतापनगर पुलिस ने बीएचएन को बताया कि मानव तस्करी विरोधी यूनिट के उप निरीक्षक विजय सिंह ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि  03 जून  को वे, मय जाब्ता व चाइल्ड लाइन टीम सदस्य हेमन्त सिंह सिसोदिया बचपन बचाओ आंदोलन के द्वारा  01 मई से  12 जून तक 2022 तक बालश्रम बंधुआ मजदूरी के विरुद्ध अभियान  के तहत चाईल्डलाईन 1098 हेल्पलाईन भीलवाड़ा पर प्राप्त शिकायत की कार्यवाही के लिए चितौडगढ़ रोड स्थित रिलायंस मॉल के सबसे उपरी तल पर स्थित आइनॉक्स सिनेमा हॉल के सामने मॉस किचन पर दोपहर 12.50 बजे पहुंचे।  जहां मॉस किचन की पैन्ट्री में जाकर देखा तो एक बालक किचन  में चाप फ्राई करते नजर आया । इसकी फोटोग्राफी चाइल्डलाईन टीम सदस्य हेमन्त सिंह सिसोदिया के द्वारा करवाई गई। 15 वर्षीय बालक ने खुद को उत्तरप्रदेश के मैनपुरी जिले का निवासी और मॉस किचन पर काम करना बताया।  मॉम्स किचन के काउन्टर पर बैठी महिला से  मालिक का नाम पता पूछा तो मालिक का नाम अरुण बाफना  बताया ।  बालक को  चाईल्डलाइन कार्यालय ले जाया गया।  चाईल्डलाईन काउन्सलर निर्मला पुरोहित ने बालक की काउन्सलिंग की गयी । बालक ने काउंसलिंग में  बताया कि वह सुबह 11  से रात 10 बजे तक मॉस किचन, रिलायंस मॉल में सब्जी कटिंग करना व तवा चाप में मसाला मिलाने एवं आटा लगाने का का करता है। करीब पिछले 1 माह से यहां काम कर रहा है। काम के बदले 12000 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से देते है ।  नाबालिग बालक से बालश्रम करवा व बालक का शारीरिक व मानसिक शोषण करने से मालिक के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया। मामले की जांच एएसआई मदन लाल कर रहे हैं। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा