बिजनेस वुमेन के साथ दो साल से लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रहा राहुल जैन निकला वसीम खान, रेप का केस दर्ज
जयपुर. फेसबुक फ्रेंड ने 34 साल की बिजनेस वुमन से रेप का मामला सामने आया है। महिला ऑनलाइन कपड़ों का बिजनेस करती है। दो साल से वह एक युवक के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहती थी। मामला वैशालीनगर थाना इलाके का है। वैशालीनगर थाना प्रभारी हीरालाल सैनी ने बताया कि खातीपुरा वैशाली नगर निवासी महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। पति के तलाक के बाद दो बच्चों के साथ यहां रहती है। साल 2020 में फेसबुक के जरिए उसकी दोस्ती राहुल जैन से हुई थी। बातचीत के दौरान दोनों ने फोन नंबर एक्सचेंज कर लिए। पति से तलाक का पता चलने पर आरोपी ने उससे मिलने की इच्छा जताई। मई 2020 में फेसबुक फ्रेंड राहुल उससे मिलने जयपुर आया। युवक ने शादी का वादा कर रेप किया। आरोपी ने भी उसके साथ रहकर बिजनेस में साथ देने की बात कही। लिव-इन-रिलेशन में रहकर दोनों बिजनेस करने लगे। दो साल से लिव-इन-रिलेशनशिप में रहने के दौरान आरोपी ने कई बार रेप किया। एक सप्ताह पहले आरोपी राहुल उसको अपने घर मेरठ लेकर गया। जहां वो दो दिन रही। घर में अकेला पाकर उसके छोटे भाई ने भी रेप की कोशिश की। चिल्लाने पर वह भाग गया। इस दौरान पता चला कि पिछले दो साल से लिव-इन-रिलेशनशिप में रहने वाला राहुल जैन का नाम वसीम खान है। जबरदस्ती करने वाला उसका भाई नसीम खान है। 11 जून को सुबह 5 बजे वह वहां से भागकर जयपुर आ गई। पीड़िता ने बताया कि आरोपी उसे और बच्चों को जान से मारने की धमकी देकर वापस बुलाने का दबाव बना रहे हैं। पुलिस ने सोमवार सुबह पीड़िता का मेडिकल करवाया है। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें