भाजपा विधि प्रकोष्ठ ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

 


भीलवाड़ा ।

भाजपा विधि प्रकोष्ठ संयोजक हेमेंद्र सिंह राणावत के नेतृत्व में विधि प्रकोष्ठ ने विभिन्न मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में बताया कि सीकर जिले के खंडेला मे अधिवक्ता हंसराज मावलिया द्वारा भ्रष्टाचार के विरुद्ध संघर्ष करते हुए आत्मदाह कर लिया। जिस कारण राजस्थान के अधिवक्ता समुदाय में काफी रोष व्याप्त है।

राजस्थान राज्य में विभिन्न अदालतों में प्रैक्टिस करने वाले अधिवक्ताओं के हितार्थ भाजपा विधि प्रकोष्ठ द्वारा राज्यपाल को जिला कलेक्टर के मार्फत विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंप कर मांग की है कि तुरंत प्रभाव से अधिवक्ताओं के हितार्थ एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए। राजस्थान सरकार द्वारा बार काउंसिल ऑफ राजस्थान के माध्यम से अधिवक्ताओं एवं उनके परिवार को आर्थिक रूप से संबल बनाने हेतु ग्रुप इंश्योरेंस स्कीम लागू की जावे। राजस्व अदालतों में भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने हेतु राजस्व अदालतों का क्षेत्राधिकार तुरंत प्रभाव से न्यायपालिका को हस्तांतरित किया जा कर राजस्व अदालतों में न्यायिक अधिकारियों की नियुक्ति की जावे। अधिवक्ता हंसराज मावलिया को आत्मदाह के लिए मजबूर करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया जावे तथा प्रकरण की न्यायिक जांच/सीबीआई जांच कराई जावे। अधिवक्ता हंसराज मावलिया के परिवार को एक करोड रुपए की आर्थिक सहायता तथा उनके परिवार के आश्रित व्यक्ति को सरकारी नौकरी प्रदान की जावे। 5 साल तक की प्रैक्टिस वाले अधिवक्ताओं को राज्य सरकार द्वारा स्टाईफंड की व्यवस्था की जाए। अधिवक्ता हंसराज मावलिया आत्मदाह प्रकरण में शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने वाले प्रदेश के अधिवक्ताओं पर राजस्थान प्रदेश के विभिन्न पुलिस थानों में पुलिस द्वारा जो झूठे मुकदमे दर्ज कराए गए हैं उन्हें तुरंत प्रभाव से वापस लिया जावे।

ज्ञापन के दौरान अधिवक्ता परिषद अध्यक्ष रघुनंदन सिंह कानावत, सह संयोजक रामपाल शर्मा, राजकुमार शर्मा, गोपाल सोनी, राधेश्याम विजयवर्गीय, राजेश सामरिया, ओम प्रकाश लड्ढा, पीरु सिंह गौड़,बाबू लाल आचार्य, नीरज पाराशर, आदित्य जाजपुरा, सुरेंद्र प्रताप सुवालका, सुरेश माली, धर्मवीर सिंह कानावत, राकेश जैन, हंसराज यादव, दीपक खुबवानी, संदीप सक्सेना, गोपाल सालवी, कुशल साहू, अंकित शर्मा सहित कई अधिवक्ता मौजूद थे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना