कार डिवाइडर से टकराई
हमीरगढ़(अलाऊद्दीन)बरड़ोद चौराहा ओवर ब्रिज पर एक कार डिवाइडर से जा टकराई जिससे दो जने घायल हो गए । Asi नरेश कुमार ने बताया की एक कार ब्रिज पर डिवाइडर से टकराने की सुचना मिली ! मौके पर पहुंचे कार एक्टिवस Rj06CC2219, भीड़ ने बताया की चोटिल को राहगीरों की मदद से भीलवाड़ा चिकित्सालय पहुंचा दिया गया है! म कार मालिक वैभव नगर अनिल भादवाणी मौके पर पहुंचे उन्होंने बताया कि मेरे भाई हेमंत व उसके मित्र वाटर पार्क से लॉट रहे थे थ ये हादसा हुआ । | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें