VIDEO परिवहन विभाग के उडऩदस्ते ने अचानक रोके ट्रक- एक के बाद एक 3 ट्रक भिड़े, एक घायल

 भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा बाइपास स्थित हजारीखेड़ा आरटीओ चैकिंग पॉइंट पर आधी रात को एक बार फिर उडऩदस्ते के कारण बड़ा हादसा हुआ है। ट्रक चालक का आरोप है कि अचानक उडऩदस्ता स्टॉफ के वाहन रुकवाने से एक के बाद एक 3 ट्रक भिड़ गये। इस हादसे में सबसे पीछे वाले ट्रक का केबीन पिचक गया और उसका चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 
पुलिस ने बीएचएन को बताया कि भीलवाड़ा बाईपास स्थित हजारी खेड़ा पर बीती देर रात एक के बाद एक तीन ट्रक भिड़ गये। इसमें से सबसे आगे वाला ट्रक वहां से चला गया, जबकि आखिरी वाले ट्रक का केबिन पिचक गया। इस घटना में ट्रक का चालक रतनपुरा, मसूदा निवासी विजय सिंह पुत्र जीवनसिंह रावत अंदर फंस गया। हादसे की सूचना पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची।  एंबुलेंस के पायलट प्रभु प्रजापत व मेल नर्स गिरिराज पायक ने ट्रक ड्राइवर को करीब 2 घंटे बाद  क्रेन की मदद से बाहर निकालकर जिला अस्पताल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। 
एंबुलेंस स्टॉफ को घायल चालक के साथी हीरापुरा, भिनाय अजमेर निवासी रामा सिंह पुत्र मान सिंह ने बताया कि परिवहन विभाग वाले  हजारीखेड़ा पर रोज खड़े रहते हैं । उसने उडऩदस्ते पर कथित वसूली करने का आरोप भी लगाया। रामा सिंह ने यह भी बताया कि बीती रात उन्हें भी उडऩदस्ते ने हजारी खेड़ा चौराहे पर रुकवाया। इसके चलते एक के बाद एक तीन ट्रक (एक के पीछे एक) भिड़ गये। रामा सिंह का कहना है कि यह घटना देर रात करीब डेढ़ बजे हुई।  सभी ट्रक अजमेर से चित्तौड़ की तरफ  जा रहे थे ।  
रामासिंह का कयह भी कहना है कि हादसे के बाद परिवहन विभाग के उडऩदस्ते में शामिल स्टॉफ सदस्य हादसा होने के साथ ही घायल लोगों की मदद करने के बजाय वहां से चले गये। परिवहन विभाग के उडऩदस्ते की यह हरकत मानवता को शर्मशार करने वाली है।  बता दें कि हजारी खेड़ा में अब तक इस तरह की करीब आधादर्जन घटनायें हो चुकी है। इनमें से उडऩदस्ते के 2 गार्डों की जान भी जा चुकी है। कई वाहन चालक घायल हो चुके  हैं, लेकिन इन सब के बावजूद परिवहन विभाग इनसे कोई सबक नहीं ले रहा है। 
उधर, पुर थाने के सहायक उप निरीक्षक जमनालाल का कहना है कि बीती रात एक के बाद एक तीन ट्रक भिड़े थे। एक ट्रक मौकेे से निकल गया, जबकि सबसे आखिरी ट्रक का चालक केबीन में फंस गया था। उसे निकाल कर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। ट्रक चालक  का कहना है कि परिवहन विभाग के उडऩदस्ते के कारण यह हादसा हुआ। फिल्हाल कोई रिपोर्ट चालक की ओर से नहीं मिली है। 


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा