VIDEO कांग्रेस विधायकों को राजस्व मंत्री ने भीलवाड़ा में दिया रात्रि भोज, जाट बोले गहलोत पर विधायकों को भरोसा


 

भीलवाड़ा जमनालाल तेली 
राज्यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की ओर से की जा रही बाड़ाबंदी में जयपुर से उदयपुर जा रहे विधायको को गुरुवार रात को भीलवाड़ा में राजस्व मंत्री रामलाल जाट द्वारा रात्रि भोज दिया गया , 

राज्यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस किसी भी तरह की कोई गलती ना हो जाए  इसी के तहत कांग्रेस और समर्थक विधायकों को जयपुर से उदयपुर अरावली होटल में ले जाया गया है आज जयपुर से उदयपुर जाते समय राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने हाईवे स्थित एक निजी होटल में रात्रिभोज दिया कड़ी सुरक्षा में विधायक यहां पहुंचे जहां मंत्री जाट ने उनका स्वागत किया पंडित अशोक शर्मा ने तिलक लगाकर सभी की अगवानी की। विधायक आज का भोजन के बाद उदयपुर के लिए रवाना हो गए , जाट द्वारा यहां दिए गए भोज को लेकर कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं।

यह परोसा भोज में

राजस्व मंत्री जाट द्वारा दिए गए भोज में कतली आमरस बेसन की चक्की के साथ ही आधा दर्जन सब्जियां व चपाती परोसी गई जाट ने सभी विधायकों की मुनवार कर उनका मुंह मीठा कराया।

विधायकों पर भरोसा,विपक्ष अपने हथकंडा पर सफल नहीं हो पाएगा बोले रामलाल जाट

इस मौके पर राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने कहा कि कांग्रेस के विधायकों को सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अशोक गहलोत पर भरोसा है। कुछ निर्दलीय विधायक भी सरकार के साथ हैं। ऐसी स्थिति में जब भाजपा ने हर तरह के हथकंडे अपनाए, कर्नाटक की सरकार को गिरा दिया। मध्यप्रदेश की सरकार गिरा दी और राजस्थान में भी साजिश रची लेकिन विधायकों ने साथ दिया। उदयपुर में कांग्रेस का चिंतन शिविर हुआ तो विधायकों ने इच्छा जाहिर की कि हम भी वहां जाएं तो ऐसे में आज सभी विधायक भीलवाड़ा पहुंचे हैं। चूंकि जयपुर से उदयपुर का रास्ता भीलवाड़ा होकर जाता है तो आज यहां सभी पहुंचे हैं और उनके लिए भोज का इंतजाम किया गया है। जाट ने कहा कि चिंतन शिविर में राहुल गांधी ने कहा था कि कांग्रेस और गांव के लोगों के बीच दूरी बढ़ रही है तो ऐसे में हमने 15 अगस्त तक का कार्यक्रम जारी किया है और गांव के लोगों को कांग्रेस से जोड़ने का प्रयास शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का संविधान है कि पहले देश सर्वोपरि है और उसके बाद पार्टी सर्वोपरि है। कांग्रेस उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के सवाल पर जाट ने कहा कि पार्टी आलाकमान ने एक पद पर एक व्यक्ति के सिद्धांत का जो निर्णय लिया है उसके हिसाब से यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि विधायकों को करोड़ों रुपए का ऑफर दिया गया लेकिन वे कांग्रेस सरकार के साथ रहे। भाजपा केवल सत्ता के लिए काम करती है जबकि कांग्रेस देश और जनता के लिए काम करती है और जब तक अशोक गहलोत है, विपक्ष अपने हथकंडों में कामयाब नहीं हो पाएगा।



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा