पुलिया क्षतिग्रस्त,राहगीर परेशान
भगवानपुरा ( कैलाश शर्मा ) / निकटवर्ती ग्राम पंचायत केरिया के मुख्य सड़क मार्ग पर श्मशान घाट के निकट बने हुए पुलिया को 15 -20 दिन पूर्व क्षतिग्रस्त कर देने से बरसात के मौसम में राहगीरों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, वहीं कई दुपहिया वाहन चोटिल हो चुके है गांव के जागरूक कार्यकर्ता लक्ष्मी लाल माली ने बताया की पुलिया को टूटे हुए तो लगभग 12 महीने हो चुके हैं लेकिन 15- 20 दिन पूर्व इनके दोनों साइड में जेसीबी द्वारा खड्डे कर देने से बरसात के इस मौसम में वाहन चालकों को परेशान होना पड़ रहा है वही जेसीबी के खडडों से कई दुपहिया वाहन भी चोटिल हो चुके है ओर बस व ट्रकों ओर चोपहया वाहनों को निकलने में परेशानी हो रही है, गांव के टीकम टाक, मोतीलाल माली, पंचायत समिति सदस्य देवाराम बलाई , सलामुद्दीन समेत कई ग्रामीणों ने पी डब्ल्यू डी विभाग के अधिकारियों से अनुरोध किया है कि इस पुलिया को शीघ्र सही कराकर ग्रामीणों को राहत प्रदान करें । इनका कहना है ""यह पी डब्ल्यू डी का मामला है पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता से फोन पर बात हुई थी उन्होंने पुलिया को शीघ्र ही ठीक करने का आश्वासन दिया है। "" धीरज कुमार शर्मा ग्राम विकास अधिकारी ग्राम पंचायत केरिया "' कल ही ठेकेदार से बात हो गई है आज कार्य चालू करने की थी किन कारण से काम चालू नहीं हुआ अभी पता करके शीघ्र ही पुलिया को सही करवा कर ग्रामीणों को राहत प्रदान की जाएगी"" नरेंद्र कुमार चौधरी सहायक अभियंता,पी डब्ल्यू डी विभाग |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें