बिना स्वीकृति निकाली शव शव यात्रा कलक्ट्री से बेरंग लौटाया

 

भीलवाड़ा हलचल। भारतीय ट्रेड यूनियन केंद्र सीटू के माध्यम से संगम इंडिया सूरज यूनिवर्सल बडज़ात्या ब्रदर्स के श्रमिकों ने आजाद चौक से जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। लेकिन स्वीकृति नहीं लेने से कलक्ट्री पहुंचने से पहले ही उन्हें रोक दिया गया और बेरंग लौटा दिया। 
प्रान्तीय प्रतिनिधि सीटू ओमप्रकाश देवानी ने बताया कि भीलवाड़ा में बड़ी संख्या में श्रमिकों को लॉक डाउन का वेतन मांगने पर सेवा पृथक कर दिया गया। इसके संबंध में श्रीमान जिला कलेक्टर के समक्ष पूर्व में कई बार पत्र दिए गए इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। संगम इंडिया डेनिम बदल जाती है, ब्रदर सूरज यूनिवर्सल के श्रमिकों को सेवा पृथक कर दिया गया, जिस के संबंध में श्रमिक मालिक को श्रम विभाग में उपस्थित होने के लिए कई बार प्रार्थना पत्र दिए, परंतु वहां मालिक उपस्थित नहीं हो रहे है। श्रमिकों का जीवन यापन करना दुर्बर हो गया, बेरोजगार हो गए है, नियोजक द्वारा प्रशासन के मध्य वार्ता में निर्णय की पालना नहीं की जा रही है, इन सभी मांगों को लेकर के आज दिनांक 31.08.2020 को श्रमिकों ने आजाद चैक से शव यात्रा निकालकर विरोध प्रदर्शन किया।
    शव यात्रा में रतनलाल लोग चंद जगदीश जाट, प्रदीप पांडे, वसीम मोहम्मद, रतनलाल, महेंद्र सिंह, रामचंद्र, अशोक कुमावत, शिवराज, नारायण माली, सुरेश चंद्र, केदार सिंह, ईश्वर सिंह, ओमेंद्र सिंह, सद्दाम, करण सिंह, भगवान सिंह आदि कई सैकड़ों श्रमिकों ने लॉक डाउन की पालना करते हुए बाजार के बीच से शव यात्रा निकालते हुए जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचने से पहले ही बिना स्वीकृति पर शवयात्रा निकालने पर इस यात्रा को बीच में रोक उन्हें बेरंग लौटा दिया गया। के सामने एक न्याय दिलाने के लिए मांग पत्र दिया गया जिसमें संगम इंडिया सूरज यूनिवर्सल बडज़ात्या ब्रदर्स के मालिकों द्वारा सभी श्रमिकों को बेरोजगार किया गया है, रोजगार भत्ता नहीं दिया जा रहा है। इन सभी मांगों को लेकर के आक्रोशित होकर श्रमिकों ने विरोध प्रदर्शन किया और लकडिय़ा नहीं मिलने के अभाव में शव को खुला छोड़ दिया गया उनका दाग नहीं किया गया।



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

देवगढ़ से करेड़ा लांबिया स्टेशन व फुलिया कला केकड़ी मार्ग को स्टेट हाईवे में परिवर्तन करने की मांग