भाजपा का अजमेर विद्युत वितरण निगम के बाहर जमकर प्रदर्शन, सडक पर लेटकर की नारेबाजी

 

भीलवाड़ा (हलचल) बि‍जली के बढती दरों के विरोध में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों ने अजमेर विद्युत वितरण निगम भीलवाड़ा के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। उन्‍होने सडक पर लेटकर नारेबाजी करते हुए बिजली के बिलों में बढी दरों को वापस लेने की मांग की। इस दौरान उन्‍होने मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत का भी पुतला जलाकर लॉकडाउन के समय का बिल माफ करने की मांग की। वहीं भाजपा पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदी हमारी मांग नहीं मानी जाती है तो उग्र आन्‍दोलन किया जायेगा। प्रदर्शन के विधायक विठ्ठल शंकर अवस्‍थी, पूर्व मुख्‍य सचेतक कालू लाल गुर्जर, भाजपा जिलाध्‍यक्ष लादू लाल तेली और प्रवक्‍ता कैलाश सोनी भी मौजूद रहे। 
            विधायक विठ्ठल शंकर अवस्‍थी ने कहा कि मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने चुनाव के समय कहा था कि मैं कभी भी बिजली के बिलों में वृद्धी नहीं करूंगा मगर अभी तक वह तीन बार बिलों में वृद्धी कर चूके है। इसके साथ ही उन्‍होने लॉकडाउन के समय तीन माह के बिजली बिल भी माफ करने की कहा था मगर उन्‍होने जनता का धोखा देते हुए बिल थमा दिये। भाजपा जिलाध्‍यक्ष लादू लाल तेली ने कहा कि बिजली बिलों में बढौत्‍तरी पर हमने हल्‍ला बोल कार्यक्रम का आव्‍हान किया है। आज इसके तहत जिले के 39 मण्‍डलों में 60 स्‍थानों पर प्रदर्शन किया जा रहा है। आज कोरोना की वजह से आमजन के पास काम नहीं है और ऐसे में यह बढते बिजली के बिल उनकी कमर तोड रहे है। 



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज