नयी 'अंजलि भाभी' ने सेट से शेयर की ये खास तसवीरें, तारक संग इस अंदाज में आईं नजर
टीवी के चर्चित सीरीयल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में लगातार चर्चा में हैं. अंजलि मेहता का किरदार निभाने वाली नेहा मेहता ने हाल ही में इस शो को अलविदा कह दिया. अब उनका किरदार सुनैना फौजदार निभा रही है. अब सुनैना ने एक तसवीर शेयर कर कंफर्म कर दिया है कि वह शो का हिस्सा है. उनकी तसवीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
सुनैना ने इंस्टाग्राम पर सेट से कुछ फोटोज़ शेयर की है जिसमें वह तारक मेहता यानी शैलेंद्र लोढ़ा संग नजर आ रही हैं. सुनैना ने खुद का स्वागत करने की भी बात लिखी है. एक्ट्रेस ने लिखा, सभी कलाकार अपने दर्शकों के मनोरंजन के लिए रहते हैं. ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में बतौर अंजलि पलीज आप मेरा स्वागत करें. मुझे आपकी दुआ और सपोर्ट चाहिए. जैसे आप पहले से मेरी स्ट्रेन्थ रहे हैं.'
उनकी इस तसवीर पर फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे हैं. यूजर्स उन्हें बधाई दे रहे हैं और हार्डवर्किंग बता रहे हैं. बता दें कि सुनैना फौजदार ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत स्टार प्लस के शो संतान से की थी. इसके अलावा वह राजा की आयेगी बारात, कुबूल है, रहना है तेरी पलकों के छांव में, सीआईडी, सावधान इंडिया, आहट, एक रिश्ता साझेदारी का, लगी तुझसे लगन और फियर फाइल्स जैसे सीरीयल्स में नजर आ चुकी हैं.पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, नेहा को प्रोडक्शन से कुछ समस्या थी. उन्होंने फरवरी में कुछ मुद्दे उठाये थे, जिनपर गौर नहीं किया किया. इस वजह से नेहा मेहता ने शो छोड़ने का फैसला लिया है. हालांकि नेहा मेहता से मुद्दे पर बात करने की कोशिश भी की गई थी. इसके बाद सुनैना फौजदार को शो में लिया गया.
नेहा मेहता ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'मैं असित मोदी का बेहद सम्मान करती हूं. मुझे भगवान पर भरोसा है. लेकिन मैं कहना चाहूंगी कि कभी कभी खामोशी भी बोलती है. मुझे भरोसा है.' हाल ही में नेहा मेहता ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा था,' हां, कुछ मुद्दे थे, लेकिन मेरा मानना है कि कभी-कभी, खामोशी बोलती है. मुझे लगता है आगे बढ़ने की जरूरत है.'
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें